बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई जमुई के पुलिस कप्तान डॉ० शौर्य सुमन ने शनिवार की देर शाम एसडीपीओ कार्यालय स्थित पुलिस सभागार में सभी थानाध्यक्षों के साथ क्राइम मीटिंग किया। क्राइम मीटिंग के दौरान बारी-बारी से सभी थानाध्यक्षों से उनके क्षेत्र में होने वाले अपराध पर चर्चा की तथा आवश्यक निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्र में रात्रि गश्ती करें, नियमित वाहन चेकिंग करें।
उन्होंने शराब की जांच तथा अवैध बालू कारोबार पर अंकुश लगाने की शख्त हिदायत दिया। उन्होंने कहा कि किसी भी थाना क्षेत्र में शराब एवं अवैध बालू कारोबार की सूचना पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने थानाध्यक्षों से कहा कि पुलिस पब्लिक संबंधों को बढ़ावा देकर अपराध पर अंकुश लगाए।यदि कोई फरियादी थाना आकर अपनी समस्या रखता है तो इसका निष्पादन करें।
अपराध गोष्ठी के बाद सभी थाना अध्यक्ष ने जमुई पुलिस कप्तान के द्वारा दिए गए निर्देश का अनुपालन करने का आत्मसात किया एवं अपने-थाना क्षेत्र में चौकन्ना रहने का आश्वासन दिया। अपराध गोष्टी में जमुई अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सतीश सुमन, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी झाझा राजेश कुमार, साइबर डीएसपी सह थानाध्यक्ष राजन कुमार, सदर थानाध्यक्ष अरुण कुमार ,खैरा थाना अध्यक्ष दुर्गेश चंद्रदीप थाना अध्यक्ष राजेंद्र शाह,मलयपुर थानाध्यक्ष विकास कुमार , लक्ष्मीपुर थानाध्यक्ष आलोक कुमार,महिला थानाध्यक्ष प्रीति कुमारी, एससी एसटी थानाध्यक्ष ब्यूटी कुमारी,बरहट थानाध्यक्ष कुमार संजीव ,गिद्धौर थानाध्यक्ष रीता कुमारी , बटिया थानाध्यक्ष नीतू कुमारी सोनो थानाध्यक्ष दीनानाथ कुमार सिंह समेत पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे।
Comments are closed.