सारण: चंडीगढ़ में छपरा के डॉ हरेंद्र कुमार हुए सम्मान

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क:  छपरा सदर। चंडीगढ़ में पसवा के 11वें राष्ट्रीय समारोह में छपरा के सी पी एस ग्रुप के निदेशक डॉ हरेन्द्र सिंह को सम्मानित किया गया है। बताते चले कि प्राइवेट स्कूल एवं चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन का तीन दिवसिये समारोह चंडीगढ़ के पंचकूला में आयोजित हुआ था।जिसका उद्घाटन रोटरी क्लब के अंतराष्ट्रीय अध्यक्ष शेखर मेहता, हॉकी खिलाड़ी सह पूर्व मंत्री असलम शेर खान, बिहार के पंचायती राज मंत्री एवं सासाराम के विधायक मुरारी प्रसाद गौतम, संगठन के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव एसपी वर्मा, गुरप्रीत सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष स्माइल अहमद आदि की उपस्थिति में प्राइवेट स्कूल एंड चिल्ड्रन वेलफेयर एसोसिएशन के जनरल सेक्रेटरी और

सीपीएस ग्रुप के चेयरमैन डॉ. हरेन्द्र सिंह को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए ‘ग्लोबल रिप्रेजेंटेटिव लीडरशिप अवार्ड-2024’ से सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि डॉ. हरेन्द्र सिंह के पहल के तहत सीपीएस छपरा द्वारा प्रतिवर्ष 51 बालिकाओं का निःशुल्क शिक्षण किया जाता है। इसके अलावा, विद्यालय सामाजिक एवं प्रशासकीय कार्यों में भी बढ़- चढ़कर भाग लेता है। समारोह में अतिथिओं ने सरकार के सामने निजी विद्यालयों की मांगों को भी प्रस्तुत किया।

- Sponsored Ads-

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article