सीवान मे ए डी जे वन के कर्मचारी की गोली मारकर हत्या
सीवान मे ए डी जे वन के चपरासी की गोली मारकर हत्या
सीवान । मुफसील थाना क्षेत्र के अमलोरी के समीप सिवान गोपालगंज मुख्य सडक पर अज्ञात अपराधियों ने सीवान ए डी जे वन के कर्मचारी राकेश कुमार उर्फ़ गोल्डन मांझी की हत्या कर दी और फरार हो गये। सिवान के महादेवा ओपी थाना क्षेत्र के महादेवा निवासी स्वर्गीय नवल मांझी के पुत्र और न्यायालय कर्मचारी
राकेश कुमार मांझी अपनी बहन को अमलोरी स्थित बीएड कॉलेज छोड़कर वापस लौट रहा था तभी अज्ञात लोगो अमलोरी और छोटपुर के बीच मुख्य सडक पर गोली मार दी जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गयी। घटना करीब ढाई से 3 बजे दोपहर की है। बताया जाता है कि राकेश मांझी अपनी बाइक बी एड कॉलेज से लौट रहा था तभी पीछे से बाइक से पीछा कर अपराधियों ने उसे गोली मार दी।
बाइक से गिरने के बाद राकेश ने भागने की कोशिश की लेकिन अपराधियों ने उसे कई गोली मारी जिसके बाद उसकी मौके पर मौत हो गयी। घटना की सूचना मिलते ही परिजन और आस परोस के लोग मौके पर पहुचे और राकेश का शव लेकर सदर अस्पताल पहुचे। परिजनों ने शव को सदर अस्पताल के गेट के बाहर सडक पर रखकर सडक जाम कर दिया और पुलिस के खिलाफ नारेबाज़ी और प्रदर्शन करने लगे। टाउन इंस्पेक्टर सुदर्शन राम ने परिजनों को समझाकर पॉस्टमार्टम कराने की बात कही लेकिन परिजन और मोहल्लेवासी मानने को तैयार नही हुए। समाचार लिखे जाने तक शव को सडक पर रखकर प्रदर्शन कर रहे थे।
Comments are closed.