बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र से अवैध मिट्टी लदे दो स्वराज ट्रैक्टर को खानपुर पुलिस ने जब्त किया है।वही पुलिस ने मिट्टी लदे दो ट्रेक्टर को थाना लाकर खनन विभाग के द्वारा अग्रिम कानूनी कार्रवाई किया जा रहा है।बताते चले अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया कि बुधवार की दोपहर गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेदुखा गाँव के समीप अवैध रूप से जेसीबी से मिट्टी खनन किया जा रहा है।जिसे गुप्त सूचना के आधार पर त्वरित करवाई करते हुए अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार के नेतृत्व गस्ती दल के पुलिस पदाधिकारी एंव पुलिस जवानों के द्वारा मिट्टी लदे ट्रैक्टर का पीछा किया गया।
पुलिस को पीछा करते देख ट्रेक्टर चालक ने ट्रेक्टर छोड़ कर भागने में सफल रहा।जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दो ट्रेक्टर को जब्त कर थाना लाया।तथा मौके पर खनन पदाधिकारी समस्तीपुर ने खानपुर थाना जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन के आरोप में जप्त की गई दो मिट्टी लदे ट्रेक्टर ऑनर व चालक के विरूद्व कार्रवाई शुरू कर दिया।
वही मिट्टी लदे जप्त दो ट्रेक्टर के बारे में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने आगे जानकारी देते हुए बताया कि जेसीबी एंव ट्रेक्टर से अवैध मिट्टी खनन किया जा रहा था।जिसे स्थानीय लोगो के द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर सेदुखा गाँव से मिट्टी लदे दो ट्रेक्टर को जप्त किया गया है।जिसे खनन पदाधिकारी के द्वारा अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।तथा उन्होंने यह भी आगे बताया कि अवैध मिट्टी खनन कर रहे मौके से भागे अन्य जेसीबी ऑनर व चालक एंव ट्रेक्टर ऑनर व चालक को पहचान कर अवैध मिट्टी खनन का मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई की जायेगी।