फोटो समीक्षा बैठक करते नगर आयुक्त सुमित कुमार
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l नगर आयुक्त सुमित कुमार की अध्यक्षता मे साफ सफाई , एनजीटी, स्ट्रीट एवं लाइट कार्यों की भौतिक एवं वित्तीय कार्यों की समीक्षा की गईl जिसमे शहर के नाला उड़ाही के क्रम मे नाला पर अतिक्रमण करने वालो लोगों को नोटिस करके अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए कनीय अभियंता अभय कुमार को आदेश दिया l जिसका अनुश्रवण नगर प्रबंधक वेद प्रकाश वर्णवाल के द्वारा किया जाएगा, ताकि आगामी मानसून को देखते हुये शहर के लोगो को जल जमाव से मुक्ति मिल जाये l शहर के सभी नालो की सफाई कराकर पूर्ण कार्य का प्रतिवेदन देने को सफाई एजेंसी को आदेश दिया गया l वहीं खनुआ नाला की सफाई जल्द से जल्द पूरा करे, ताकि मानसून के पहले पानी का बहाव हो सके l
श्याम चक भगार एवं कटसा मे बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का भौतिक एवं वित्तीय प्रगति के बारे में कार्यों की समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा किया गया l बैठक में श्यामचक भगार पर हो रहे कार्य के जमीन का बाउंड्री वाल कराने के लिए कनीय अभियंता अभय कुमार को आदेश दिया गया l कटसा मे बने ठोस अपशिष्ट प्रबंधन का कार्य दो दिनों के अंदर चालू कराने को लेकर सम्बंधित एजेंसी को आदेश दिया गया l
नगर आयुक्त ने कटसा मे बन रहे ठोस अपशिष्ट प्रबंधन के कार्य मे शीथलता के कारण एजेंसी के खिलाफ काफ़ी सख्त दिखे,और एजेंसी को सम्बंधित लिपिक द्वारा कड़ा पत्र देने को कहा गया l वेपकॉस एजेंसी द्वारा कार्य में लापरवाही के कारण नगर आयुक्त ने नाराजगी व्यक्त की है, वेपकोस एजेंसी द्वारा लेगेसी वेस्ट मैनेजमेंट का कार्य करना है, नगर आयुक्त ने दो दिनों के अंदर कार्य को चालू करने के लिए सम्बन्धी एजेंसी को आदेश दिया गया l कल पुनः बैठक मे बुलाने का आदेश दिया गया, जिसमें सम्बधित एजेंसी के संचालक को अधतन प्रतिवेदन के साथ उपस्थित होने के लिए पत्र दिया गया l
शहर में लगे तिरंगा लाइट, स्ट्रीट लाइट की समीक्षा वार्ड वाइज नगर आयुक्त द्वारा किया गया l शहर के सभी वार्डो मे लगे नये लाइट एवं मरम्मती कर लगे लाइट की समीक्षा नगर आयुक्त द्वारा किया गया एवं नोडल पदाधिकारी स्ट्रीट लाइट अभय कुमार को आदेश दिया गया की सभी लगे लाइट का भौतिक सत्यापन कर अनुश्रवण करेंगे l ताकि शहर को चकाचक किया जा सके और किसी की अप्रिय घटना शहर मे ना हो सके.
बैठक मे कार्यपालक अभियंता विकास कुमार बुडको, सहायक अभियंता राज श्री, सिटी मैनेजर वेद प्रकाश वर्णवाल,कनीय अभियंता अभय कुमार तथा सफाई एजेंसी इत्यादि उपस्थित थे l