समस्तीपुर: खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट में बीती रात गुप्त सूचना पर 112 न0 के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के सहयोग से छापामारी कर 29.685 लीटर विदेशी शराब किया बरामद।

Rakesh Gupta

 

शराब कारोबारी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में रहा सफल।

 बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर थाना क्षेत्र के गुदारघाट में बीती रात गुप्त सूचना के आधार पर 112 न0 के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने पुलिस फोर्स के सहयोग से गुदारघाट में छापामारी कर 29.685 लीटर विदेशी शराब अलग अलग ब्रांडो का एक बोड़ा में एवम दो झोला में रखा हुआ था।जिसे बरामद किया गया।

 

वही बताते चले कि बरामद विदेशी शराब बारे में पूछने पर 112 न0 के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के निवासी मंगनु राय पिता असर्फी राय ग्राम गुदारघाट थाना खानपुर के झोपड़ीनुमा घर में छुपा कर रखे प्लास्टिक के बोरा में भरा हुआ विदेशी शराब बरामद किया गया।तथा वही छापामारी के दौरान मंगनु राय के घर के बगल में स्थित झाड़ी से दो झोला में रहे विदेशी शराब बरामद किया गया।बरामद शराब को जप्त कर थाना लाया गया।तथा बरामद की गई विदेशी शराब की कुल मात्रा 29.685 लीटर है।

 

वही आगे उन्होंने बताया की छापामारी के क्रम में शराब कारोबारी अंधरे का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा।बताते चले कि बरामद शराब व मौके से अंधेरे का फायदा उठाकर भागे शराब कारोबारी के बारे में पूछने पर अपर थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार ने बताया 112 न0 के पुलिस पदाधिकारी प्रमोद कुमार सिंह के व्यान पर बिहार मद्य निषेध एंव उत्पाद अधिनियम 2018/धारा-30(a)के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुये फरार शराब कारोबारी अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी की जा रही है।

 

 

Share This Article