सारण: अवैध हथियार के साथ तीन अपराधी गिरफ्तार, भेजा गया जेल गिरफ्तार तीनों अपराधी दिघवारा थाना अंतर्गत बभनगावां के निवासी हैं
Bihar news live saran डेस्क: छपरा l अपराध नियंत्रण को लेकर व रात्रि में गश्ती दल द्वारा चलाए गए विशेष छापामारी अभियान के क्रम में दिघवारा थाना अंतर्गत तीन अपराधियों को अवैध हथियार के साथ गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है l गिरफ्तार तीनों अपराधियों में आशिक कुमार एवं रितेश सिंह का नयागांव थाना में मामला दर्ज है l एसपी कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार अपराधी आशिक कुमार, पिता विजय सिंह, मोनू सिंह ऊर्फ हर्ष एवं रितेश सिंह, पिता धनंजय सिंह, दिघवारा थाना अंतर्गत बभनगावां गांव का निवासी बताया गया है l गिरफ्तार अपराधियों में दो का आपराधिक रिकॉर्ड रहा है l
पुलिस अधीक्षक कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार अपराध नियंत्रण को लेकर चलाए जा रहे विशेष अभियान के क्रम में एक संदिग्ध युवक को गिरफ्तार किया गया, गिरफ्तार संदिग्ध व्यक्ति के निशानदेही पर दो और अपराधियों को गिरफ्तार किया गया l गिरफ्तार अपराधियों के पास से दो देसी पिस्टल, पांच जिंदा कारतूस, तीन मैगजीन, तीन मोबाइल सेट तथा दो मोटरसाइकिल बरामद हुआ है l इस मामले में दिघवारा थाना कांड संख्या 212/ 24 दर्ज कर आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की जा रही है l इन अपराधिओं को गिरफ्तारी में पुलिस अवर निरीक्षक सह थानाध्यक्ष रवि शंकर कुमार, रवि रंजन कुमार, राजकुमार सिंह, शैलेंद्र कुमार, कुमारी सीमा एवं थाना कर्मी शामिल थे l
Comments are closed.