बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: जमुई से नवनिर्वाचित सांसद अरुण कुमार भारती ने जिला अतिथि गृह में प्रेस वार्ता आयोजन कर कहा कि जाति , वर्ग , धर्म और संप्रदाय से ऊपर उठकर सम्पूर्ण समाज और जमात के लिए काम करेंगे। लोकतांत्रिक व्यवस्था को अक्षुण्ण रखा जाएगा। मत देने के आधार पर किसी प्रकार का किसी से भी विभेद नहीं किया जाएगा। साथी उन्होंने कहा कि जमुई के पूर्व सांसद चिराग पासवान के अधूरे कार्यों को पूरा किए जाने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे।
सांसद चिराग पासवान ने दहियारी गांव को गोद लिया था। इस गांव का समुचित अध्ययन कर यहां की समस्याओं का निदान करना प्राथमिकता होगी। झाझा-बटिया रेल परियोजना को धरातल पर उतारने के लिए समुचित कदम उठाए जाएंगे। पेयजल , सिंचाई , बिजली , सड़क , स्वास्थ्य आदि मूलभूत जरूरतों को पूरा किए जाने के लिए विभागीय स्तर पर विचार-विमर्श किया जाएगा। जमुई को जाम से निजात दिलाए जाने के लिए भी पहल किए जाएंगे।सांसद ने राजग गठबंधन में किसी प्रकार के दरार से इंकार करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले पांच साल के लिए देश के प्रधानमंत्री हैं।
इनके नेतृत्व में देश एकबार फिर नया इतिहास लिखेगा। जमुई लोकसभा क्षेत्र से सांसद चुने जाने के लिए यहां की मतदाताओं को प्रणाम किया और उनके प्रति आभार जताया।
मोके पर जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतों , लोजपा रामबिलास के जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी , पूर्व जिलाध्यक्ष मो. मोतीउल्लाह ,चंदन सिंह समेत राजग के कई समर्थक उपस्थित रहे।
Comments are closed.