बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई
जमुई से नवनिर्वाचित सांसद अरुण भारती ने गुरुवार को समाहरणालय स्थित संवाद कक्ष में जिला विकास समन्वय एवं अनुश्रवण समिति (दिशा) की बैठक में बतौर अध्यक्ष शामिल होकर जिले में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा किये।
इस बैठक का आयोजन प्रत्येक तीन माह के अंतराल पर किया जाता है और अधिकारियों से केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट ली जाती है। इस दौरान सांसद ने स्वास्थ्य,बिजली , नगर परिषद समेत कई अन्य विभागों के अधिकारियों को कार्य में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई।कार्य में ढिलाई बरतने वाले अधिकारियों को चेतावनी दी गयी कि वे अपना रवैया बदलें।
इसी के साथ संतोषजनक काम करने वाले अधिकारियों की खूब तारीफ भी की। बैठक में अलग-अलग विभागों के अधिकारियों ने सरकार द्वारा जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर रिपोर्ट कार्ड समर्पित किया।सभी विभागीय अधिकारियों ने प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और विभागीय कार्यों की सही तस्वीर दिखाई। सांसद ने दिशा की बैठक में स्वच्छता , स्ट्रीट लाईट , सड़क , शिक्षा , स्वास्थ्य , सिंचाई , पेयजल , आपूर्ति , बिजली , खनन , उत्पाद , कृषि , ग्रामीण विकास , प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे विभागों के कार्यों पर ज्यादा फोकस किया और वर्तमान स्थिति को जाना। उन्होंने इस बाबत कई महत्वपूर्ण निर्देश दिए ताकि जनता को परेशानी से बचाया जा सके।
जिलाधिकारी राकेश कुमार ने दिशा की बैठक में सांसद अरुण कुमार भारती को पुष्प गुच्छ देकर उनका सम्मान किया। उन्होंने उन्हें विभागीय योजनाओं की जानकारी दी और उपलब्धियों को गिनाया। डीएम ने स्वीकृत योजनाओं को गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय-सीमा के भीतर पूरा कर लिए जाने की बात कही।
पुलिस कप्तान डॉ. शौर्य सुमन ने जमुई में विधि- व्यवस्था दुरुस्त रहने की बात- बताते हुए कहा कि अमन-चैन का माहौल कायम है। नक्सलियों और अपराधियों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
बैठक में जमुई विधायक श्रेयसी सिंह , सिकन्दरा विधायक प्रफुल्ल कुमार मांझी , जिला परिषद अध्यक्ष दुलारी देवी , नगर परिषद अध्यक्ष मो. हलीम , डीएफओ तेजस जायसवाल , एडीएम सुभाष चंद्र मंडल , डीडीसी सुमित कुमार , एसडीएम अभय कुमार तिवारी , सिविल सर्जन डॉ. कुमार महेंद्र प्रताप , जिला शिक्षा पदाधिकारी राजेश कुमार , जिला सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी विनोद कुमार सिंह , कार्यपालक अभियंता ई. शिवशंकर दयाल , बीजेपी जिलाध्यक्ष कन्हैया कुमार सिंह , जदयू जिलाध्यक्ष शैलेंद्र महतों , लोजपा रामबिलास जिलाध्यक्ष जीवन सिंह , हम जिलाध्यक्ष दामोदर मांझी , रालोजपा जिलाध्यक्ष अरुण कुमार मंडल समेत विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
Comments are closed.