बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: इसुआपुर । स्थानीय थाना क्षेत्र के धामा गांव में सड़क निर्माण कार्य में घटिया निर्माण सामग्री का उपयोग किए जाने को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य रोक दिया है। वहीं इसकी सूचना विभागीय पदाधिकारीयों को भी दे दी गई है। स्थानीय केरवां पंचायत के सरपंच चंद्रदेव राय, कामेश्वर राय, कृष्णा राय, भूमिनाथ सिंह, सुदिश राय, दुलारचंद राय, शिवाजी राय, पारस राय, विकास कुमार, रमेश राय, विशाल कुमार चंद्रदेव राय, पप्पू कुमार, बाहरन कुमार व अन्य ग्रामीणों का कहना है कि रामपुर अटौली पंचायत के महुली गांव स्थित महावीर मंदिर से हनुमानगंज, बजरिया गांव होते हुए धामा गांव स्थित रेलवे ढाला तक जाने वाली सड़क का निर्माण कार्य चल रहा है।
जिसमें मानक के अनुसार निर्माण सामग्री नही लगाई जा रही है। सड़क पर पत्थर चढ़ा दिया गया है तथा उसके ऊपर लाल डष्ट में बराबर मात्रा में मिट्टी मिलाकर पत्थर के गैप को भरा जा रहा है। वहीं धामा गांव में ही पहले से बने पुलिया के पास एक अन्य पुलिया बनाकर सरकारी रुपए का बंदरबांट किया जा रहा है। इस बाबत विभागीय जेई और एग्जीक्यूटिव इंजीनियर से पूछे जाने पर उन्होंने ग्रामीणों द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच किए जाने की बात कही। वहीं ग्रामीण जांच पदाधिकारियों के स्थल पर आने का इंतजार कर रहे हैं।
फोटो : इसुआपुर के धामा गांव में घटिया सड़क निर्माण कार्य का विरोध प्रदर्शन करते ग्रामीण।
Comments are closed.