बिहार न्यूज़ लाईव बक्सर डेस्क: बक्सर :- जिले के राजपुर प्रखंड के तियरा बाजार में आनंद मिश्रा टीम की बैठक की गई.इस बैठक में लोकसभा चुनाव में मिले मत एवं बूथों की समीक्षा की गई. जिसमें कार्यकर्ताओं ने अपने हौसला को बुलंद करते हुए कहा कि चुनाव भले ही हार गए हैं. लेकिन हमारी टीम को लोगों ने बहुत काफी पसंद किया है. जिसका नतीजा है कि सभी विधानसभा क्षेत्र के बूथ पर अच्छा मत मिला है. आगामी विधानसभा चुनाव में भी यह टीम पूरे दमखम के साथ चुनाव लड़ेगी.
इस दौरान विभिन्न पंचायत से जुड़े लोगों ने सर्वसम्मति से निर्णय लेते हुए इस टीम का विस्तार किया. जिसमें विधानसभा प्रभारी सत्येंद्र चौबे, सहायक प्रभारी सुमन मिश्रा, अंबुज चौबे, मंडल अध्यक्ष शंभू मिश्रा ,इटाढ़ी मंडल अध्यक्ष अनिल मिश्रा, सह प्रभारी विपुल मिश्रा एवं संजय मिश्रा को मनोनीत किया गया. इसके अलावा पंचायत में भी कमेटी का गठन किया गया है. जिसमें रसेन, नागपुर, खीरी ,देवढिया, तियरा, कैथहरकला, मटकीपुर ,बन्नी, हेठुआ, राजपुर से पहुंचे लोगों का भी चयन किया गया. इस मौके पर गजेंद्र चौबे, धनजी उर्फ बचाऊ तिवारी, माखन पांडेय, रविकांत पांडेय, विनय मिश्रा, रवि पांडेय, धनंजय पांडेय के अलावा अन्य लोग मौजूद रहे.