हाल दिघवारा शेरपुर सड़क पुल का
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: दिघवारा नगर।शेरपुर दिघवारा सड़क पुल में दिघवारा नगर पंचायत के मौजा मीरपुर भुआल और सैदपुर के अधिग्रहण में पड़ने वाले जमीनों का निरीक्षण दिघवारा सीओ मिठ्ठू प्रसाद ने किया साथ ही अधिग्रहित होने वाले जमीन के भू स्वामियों से स्व मुलाकात किया।अंचल अधिकारी ने खास कर उन अधिग्रहित भूमि का निरीक्षण किए जो दिघवारा झजिया डगर रेल पुल से उत्तर में फोरलेन तक अवस्थित है।
अंचल अधिकारी के समक्ष वैसे दर्जनों भू स्वामियों ने अपना मांग दोहराते हुए कहा जब तक उचित मुआवजा का नोटिस उन्हें प्राप्त नहीं होता तब तक पुल निर्माण के संदर्भ में कोई आगे पहल ना किया जाए।विदित हो कि इस अधिग्रहण में सरकारी मनमानी के खिलाफ कतिपय भू स्वामियों ने कमिश्नर कोर्ट में आर्बिटेशन वाद दाखिल किया थे।उन वादों की सुनवाई पश्चात सारण कमिश्नर के द्वारा आदेश जारी हुआ था।उक्त आदेश के आलोक में जिलाधिकारी ने विगत 4 माह पूर्व 15 फरवरी को दर निर्धारण की बैठक करते हुए सबंधित विभाग को भेजने का निर्देश भू अर्जन विभाग को दिया था।अभी तक 4 माह बीतने के पश्चात भी भू स्वामियों को नया दर का नोटिस प्राप्त हुआ ही नही है।जिसके कारण भू स्वामियों और निर्माण कंपनी में जीच बरकरार है।
मंगलवार को सड़क पुल का अलाइमेंट देखने पहुंचे अंचल अधिकारी को विस्तार से अपने विषय और नए दर के नोटिस की मांग सभी भू स्वामियों ने जोरदार ढंग से रखा।हालांकि सूत्र के हवाले से अभी तक उक्त मुआवजा बढ़ोतरी का प्रस्ताव अभी तक सरकारी फाइलों में अटका पड़ा है।इस परिस्थिति में यह देखना दिलचस्प होगा कि आखिर कब तक नए दर से सभी संबंधित भू स्वमियो को नोटिस भू अर्जन विभाग हस्तगत करवा पाती है।इस वार्ता के दरम्यान मुख्य रूप से भू स्वामी अनुज कुमार प्रतीक राम जी सिंह पंकज कुमार अखिलेश साह मुन्ना सिंह मिलन महतो धर्मेंद्र कुमार मृत्युंजय द्विवेदी के साथ ही निर्माण कंपनी एस पी सिंगला के एडमिन आनंद कुमार डी पी एम अवीनास कुमार आदि उपस्थित थे।
Comments are closed.