बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: जय भोला भंडारी सेवा दल (रजिo 033) छपरा, बिहार के द्वारा बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए 250 यात्रियों का दूसरा जत्था अमरनाथ के लिए रवाना हुआ I कोषाध्यक्ष- अमित जी मेडिकल उप सचिव मंटु बाबा ने हरी झंडी दिखा ट्रेन से जत्थे को रवाना किया I छपरा जंक्शन पर विशाल भंडारे का आयोजन भी हुआ सभी यात्रियों को चन्दन तिलक लगाने के बाद भंडारे का प्रसाद ग्रहण कराया गया I छपरा जंक्शन पर भोले के भक्तों के साथ अन्य यात्री भी हर्ष उल्लास से भड़ गए I जय भोले, हर हर महादेव, जय बाबा अमरनाथ बर्फानी, जय शिव के नारों से पूरा जंक्शन गूंज उठा I
आपको बताते चले कि इस सेवा दल द्वारा उधमपुर जम्मू-कश्मीर में भंडारा भी लगाया जाता है I य़ह बिहार का पहला भंडारा है जो अमरनाथ यात्रा मार्ग पर लगता है I इस वर्ष चौथे विशाल भंडारे का आयोजन किया जा रहा है I इस जत्थे का नेतृत्व- शिव जी रस्तोगी, संत रस्तोगी, रन विजय, श्याम जी, पवन जी, निरज सिंह, श्याम किशोर जी के द्वारा किया जा रहा है I आज के इस आयोजन में सेवा दल के सदस्य- राजेश जी (रिबक) केदार जी, धनु जी, कन्हैया लाल, प्रकाश कुमार, शम्भु जी, गुड्डू जी, विक्की ठंडा इत्यादि सदस्यों ने भाग लिया I
Comments are closed.