क्लब के मेंबरों सहित मीडिया कर्मियों को भी किया गया सम्मानित, समारोह में दिवंगत पत्रकार प्रभास रंजन को दी गई श्रद्धांजलि
फोटो कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथिगण
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: छपरा l इनर व्हील क्लब ऑफ सारण की अध्यक्ष तनु जयसवाल की अध्यक्षता में सम्मान समारोह सह स्थापना दिवस का आयोजन स्थानीय होटल अशोका ग्रैंड के सभागार में किया गया l बता दें कि संस्था के अध्यक्ष का कार्यकाल 30 जुन को समाप्त होने के साथ-साथ एक जुलाई से नए सत्र का शुभारंभ हो जाता है। इस अवसर पर मुख्य अतिथि इनर व्हील छपरा की पीडीसी श्रीमती गायत्री आर्यानी व डिस्ट्रीक्ट एनवायरमेंट चेयरमैन, क्लब अध्यक्ष तनु जयसवाल तथा क्लब के मेंबरों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का आगाज हुआ।
इस अवसर पर अध्यक्ष तनु जायसवाल ने अपने एक साल में किए गए सामाजिक कार्यों का लेखा-जोखा प्रस्तुत किया l उन्होंने अपने संबोधन में कार्यों की चर्चा करते हुए कहा कि राजेंद्र स्टेडियम पास स्टील चेयर सेड निर्माण , गरीब लड़की को कम्प्यूटर , एक गरीब व्यक्ति को परिवार का भरण- पोषण के लिए ऑटो रिक्शा आदि संस्था के माध्यम से उपलब्ध कराया गया l इसके अलावा संस्था के मध्यम से किए गए अनेकों कार्यों की जानकारी सभी सदस्यों एवं मिडिया कर्मियों को दी गई l मुख्य अतिथि गायत्री आर्यानी ने अपने संबोधन में संस्था द्वारा किए गए सामाजिक कार्यों की सराहना करते हुए इसके लिए अध्यक्ष तनु जयसवाल सहित पूरी टीम को बधाई दी। अध्यक्ष तनु जायसवाल ने मिडिया कर्मियों को उनके सक्रिय सहयोग के लिए आभार जताया एवं उन्हें सम्मानित किया l
साथ ही क्लब की सभी एक्सक्यूटिव मेम्बर एवं क्लब के कार्य में सहयोगियों को मेमोन्टो देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम के अंत में पूर्व अध्यक्ष सुषमा गुप्ता के पिता एवं पत्रकार प्रभास रंजन को मरणोपरांत सम्मान के साथ २ मिनट का मौन रख श्रद्धांजलि भी दी गई ।मंच संचालन पुर्व अध्यक्ष अनिता राज ने अपनी मधुर वाणी से किया l इस अवसर पर अतिथि के रूप में इनर व्हील छपरा से आई पूर्व अध्यक्ष रानी सिन्हा, अध्यक्ष सरिता राय, सीजीआर मधुलिका तिवारी, रोटरी सारण से आए पुर्व अध्यक्ष पंकज कुमार, राकेश कुमार, राजेश कुमार ,राजेश फैशन, विकास कुमार, राजकुमार गुप्ता, सचिव मनोज कुमार, रूपा गुप्ता एवं इनर व्हील सारण की सभी मेम्बर उपस्थित थी l