Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

मधेपुरा: सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की अध्यक्षता में आज मंदिर की विकास और विधि व्यवस्था को लेकर बैठक हुआ।

44

- sponsored -

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार

श्री विजय प्रकाश मीणा, जिला पदाधिकारी, मधेपुरा -सह- अध्यक्ष, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति की अध्यक्षता में आज दिनांक-02.07.2024 को अपर समाहर्ता (राजस्व), मधेपुरा, वरीय उप समाहर्ता, मधेपुरा -सह- प्रबंधक, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, अनुमंडल पदाधिकारी, मधेपुरा -सह- सचिव, सिंहेश्वर मंदिर न्यास समिति, सिंहेश्वर, प्रखंड विकास पदाधिकारी, सिंहेश्वर, कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत, सिंहेष्वर, कार्यक्रम पदाधिकारी, मनरेगा, सिंहेश्वर, अंचलाधिकारी, सिंहेश्वर के प्रतिनिधि सी0आई0, सिंहेश्वर, कार्यपालक अभियंता, , एल0ए0इ0ओ0, मधेपुरा, सहायक अभियंता, एल0ए0इ0ओ0, मधेपुरा, सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, मधेपुरा, न्यास समिति सदस्य, श्री सियाराम यादव, श्री संजीव कुमार ठाकुर, श्री विजय कुमार सिंह, श्री मदन मोहन सिंह एवं श्रीमति स्मिता सिंह के उपस्थिति में न्यास कार्यालय के सभा भवन में बैठक आहूत की गई। आगामी श्रावणी के निमित निम्नलिखित निर्देश दिये गये।

- Sponsored -

: श्रावणी मास में अत्यधिक भीड़ होती है, भीड़ को नियंत्रित करने हेतु मंदिर प्रांगण में बैरीकेडिंग तैयार करने का निर्देश दिया गया।

:श्रद्धालुओं को दक्षिण गेट से निकासी करवाने का निर्देश दिया गया।

: बाबा मंदिर के शिखर पर बड़ा झंडा लगवाने का निर्देश दिया गया।
मंदिर प्रांगण एवं परिसर में पंडाल, पंडाल में प्रकाश की व्यवस्था एवं पंखा लगाने का निर्देश दिया गया।
सवैला मध्य विद्यालय के समीप, नारियल विकास बोर्ड के पास, शर्मा चैक एवं दुर्गा चौक के पास श्रद्धालुओं के ठहराव हेतु पंडाल निर्माण कार्य का निर्देश दिया गया।
मंदिर परिसर में भोजन करवाना वर्जित रहेंगा।
बरसाती पुल से लेकर मंदिर गेट तक लगे दुकान को हटवाने का कार्य।
मुख्य-मुख्य स्थलों प्रचार प्रसाार हेतु फ्लैक्स बोर्ड लगवाने का कार्य।
बाबा मंदिर गर्भगृह में नये सिरे से ए0सी0 एवं पंखा लगवाने का कार्य।
श्रद्धालुओं के लिए शौचालय एवं पेय जल की व्यवस्था करवाने का कार्य।
बाबा मंदिर गर्भ गृह तथा मंदिर प्रांगण में प्रवेश एवं निकास द्वार तक डोर मेट लगवाने का कार्य।
शिवगंगा पोखर के चारो ओर तथा शिवगंगा पोखर से मवेषी हाट, मुक्ति धाम तक गस्ती लगाने का निर्देश।
मंदिर में नये सिरे से बिजली वायरिंग करवाने का कार्य।
मंदिर के आस-पास सभी तरह के नालों की सफाई करवाने हेतु कार्यपालक पदाधिकारी, नगर पंचायत सिंहेश्वर को निर्देश दिया गया।
मंदिर के आस-पास सभी तरह के अतिक्रमण को स्थायी रूप से हटाने हेतु अंचलाधिकारी, सिंहेश्वर एवं थानाध्यक्ष, सिंहेश्वर को निर्देश दिया गया।
सुरक्षा बल ठहराव हेतु कला भवन, सिंहेश्वर का चयन किया गया।
श्रावणी मेला के शुभ अवसर पर न्यास समिति के सभी सदस्यों को जिम्मेवारी पूर्वक कार्यभार सौंपने का निर्णय लिया गया।
सभी धर्मशालाओं में आवष्यकतानुसार(शौचालय, स्नानागार) की मरम्मति हेतु प्राक्कलन तैयार करने के लिए कार्यपालक अभियंता, स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन कार्य प्रमंडल, मधेपुरा को निर्देश दिया गया।
बरसाती पुल से लेकर शर्मा चौक तक ड्रोप गेट लगवाने का निर्देश।
स्वास्थ्य शिविर पुराना नियंत्रण कक्ष के पास बेड सहित एम्बुलेंस के साथ लगवाने हेतु निर्देष।
न्यास समिति में निम्नलिखित निर्णय लिया गया।
(01) मंदिर परिसर स्थित नये नियंत्रण कक्ष के उपर कार्यालय भवन निर्माण कार्य करवाने का निर्णय लिया गया।
(02) पिपरा सिंहेश्वर, गम्हरिया सिंहेश्वर, मधेपुरा सिंहेष्वर मार्ग में भव्य गेट तथा धन्यवाद चैक, हाथी गेट एवं एन0एच0 106 पुल के पास भव्य गेट निर्माण करने का निर्णय लिया गया।
(03) मंदिर प्रांगण प्रवेश द्वार एवं निकास द्वार पर स्टील का गेट लगवाने का निर्णय लिया गया।
(04) न्यास समिति की भूमि पर 350 पक्की दुकान बनाने का निर्देश दिया गया।
(05) शिवगंगा पोखर के पूरव पार्क का जीर्णोद्धार कार्य करवाने हेतु कार्यपालक अभियंता, नगर पंचायत, सिंहेश्वर को निर्देश दिया गया।

 

 

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More