Bihar News Live Desk: मधेपुरा पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री सह मधेपुरा प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार,डीएम ने की पुष्प गुच्छ देकर सम्मानित।
: 98 नवनियुक्त अमीन समेत लिपिक को प्रभारी मंत्री ने दी न्युक्ति पत्र :
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा पहुंचे बिहार सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार,डीएम विजय प्रकाश मीना ने पुष्प गुच्छ देकर की सम्मानित। दरअसल मधेपुरा के झल्लू बाबू सभागार में आज राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग की ओर से विशेष सर्वेक्षण एवं बंदोबस्त कार्यक्रम के तहत विभिन्न संविदा के पदों पर BCECEB के माध्यम से नवनियोजित विशेष सर्वेक्षण सहायक बंदोबस्त पदाधिकारी,कानूनगो,अमीन एवं लिपिक को नियुक्ति पत्र दिया गया। बता दें कि ग्रामीण विकास मंत्री सह जिले के प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने नवनियोजित 98 पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र दिया गया। इस अवसर पर बिहारीगंज विधायक निरंजन मेहता, डीएम विजय प्रकाश मीणा के अलावे दर्जनों विभागीय अधिकारी मौजूद थे। वहीं इस मौके पर प्रभारी मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि मधेपुरा में आज 98 चयनित अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। इतना हीं नहीं उन्होंने सभी कर्मियों से निष्ठापूर्वक काम करने की अपील भी की। मंत्री ने कहा कि सभी युवा हैं, अपनी ऊर्जा का सही दिशा में इस्तेमाल करेंगे तो कहीं कोई गड़बड़ी नहीं होगी। जमीन से संबंधित बहुत सारी समस्याएं हैं। बिना किसी दबाव या भय के अपने दायित्वों का निर्वहन करें। उन्होंने कर्मियों से कहा कि आपको जिस काम में लगाया जा रहा है वह कठिन काम है। इस काम में पूरी मेहनत,लगन और उत्साह के साथ करेंगे तो समाज में उनका इज्जत बढ़ेगा। मंत्री ने कहा कि लोग जमीन के कागज बनाने को लेकर परेशान है। ये सभी नवनियुक्त कर्मी उनकी परेशानी को दूर करेंगे। उनके हौसले को बुलंद करेंगे और जो विवाद जमीन के चलते हो रहे हैं उसे निपटारा करेंगे। उन्होंने कहा कि जब जमीन का मामला हल हो जाएगा तो लोगों में आपसी भाईचारा बढ़ेगा। यह काम बहुत तेजी के साथ होगा और मुख्यमंत्री जी ने इसके लिए तिथि भी निर्धारित कर दिया है।
Comments are closed.