जमुई: जल जमाव से निजात दिलाने के लिए करें कारगर उपाय: डीएम..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

 

बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई के जिलाधिकारी राकेश कुमार की अध्यक्षता में जल जमाव एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर समीक्षात्मक बैठक आहूत की गई l

बैठक में जिलाधिकारी द्वारा जल जमाव की निकासी एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद जमुई, सहायक अभियंता, पथ प्रमंडल, जमुई तथा सहायक अभियंता, भवन प्रमंडल, जमुई का एक दल गठित कर नगर परिषद जमुई क्षेत्र अंतर्गत जल जमाव की स्थिति का मुआयना करने के उपरांत जल जमाव की निकासी करते हुए फागिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना आदि का छिड़काव करने का निर्देश दिया गया l जल जमाव से होने वाली माहमारी आदि से आम नागरिकों को बचाया जा सके l

- Sponsored Ads-

 

नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत वार्ड नंबर 5 में जल जमाव के सम्बन्ध में जिला पदाधिकारी द्वारा कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद को निर्देशित करते हुए कहा कि जल जमाव की निकासी अभिलंब करना सुनिश्चित करें l इसके साथ ही नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत अवस्थित अस्पताल, बस स्टैंड, महाविद्यालय तथा मुख़्य सड़कों पर से जल जमाव की स्थिति से जल की निकासी करते हुए फ़ौगिंग, ब्लीचिंग पाउडर तथा चुना आदि का छिड़काव किया जाए l
नगर परिषद क्षेत्र में जल जमाव की निकासी एवं उस पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर एक QRT का गठन करने का निर्देश दिया l जिसमें नगर परिषद जमुई के सहायक लोक स्वछता एवं अपशिष्ट प्रबंधन पदाधिकारी, नगर प्रबंधक, नगर सफाई निरीक्षक तथा जमादार व सफाई कर्मी सम्मिलित रहेंगे l

 

उन्होंने अधीनस्थ एवं अन्य पदाधिकारी को QRT के साथ समन्वय स्थापित कर स्थल निरीक्षण करने हेतु निर्देशित किया गया l जल जमाव से निजात पाने में आने वाली बाधाओं /समस्याओं आदि का निराकरण के लिए अनुमंडल पदाधिकारी जमुई के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया गया l साथ ही जल जमाव की निकासी के लिए सभी प्रकार के उपकरणों को दुरुस्त रखा जाए।बैठक में अनुमंडल पदाधिकारी कार्यपालक अभियंता, पथ प्रमंडल,जमुई कार्यपालक अभियंता, भवन प्रमंडल, जमुई कार्यपालक पदाधिकारी, नगर परिषद, जमुई एवं सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित रहे l

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article