Bihar News Live Desk : गौरा से आर्केस्ट्रा संचालक के कब्जे से नाबालिक पांच लड़कियों को मुक्त कराया गया। मढ़ौरा ग्रामीण भारत सरकार व चाइल्ड वेलफेयर कमेटी के अधिकारियों की पहल पर गुरुवार को गौर थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार ने गौरा बाजार स्थित एक आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर छापेमारी कर बंगाल व अन्य राज्यो से लाई गई पांच नाबालिक लड़कियों को आर्केस्ट्रा संचालक के कब्जे से मुक्त कराया । चाइल्ड वेलफेयर कमेटी छपरा के अधिकारियों व सदस्यों ने इन आर्केस्ट्रा संचालक के गिरफ्त में पड़ी इन लड़कियों को मुक्त करने के लिए पहल की व इसकी सूचना गौरा थाना प्रभारी बाजीगर कुमार को दी इसके बाद गौरा पुलिस ने गुरुवार को गौरा बाजार स्थित अखिलेश प्रसाद आर्केस्ट्रा संचालक के अड्डे पर छापेमारी की इसके बाद पांच नाबालिक लड़कियां को आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई। इन नाबालिक पांचो लड़कियों में बंगाल से लाई गई चांदनी खातून उम्र करीब 17 वर्षीय, सबिया खातून उम्र करीब 17 वर्षीय, रेशमा परवीन उम्र 16 वर्षीय, फैमुदा खातून उम्र 17 वर्षीय, रानी यादव उम्र 17 वर्षीय,नाम शामिल है। गौरा थाना अध्यक्ष बाजीगर कुमार ने बताया कि इस दौरान पुलिस ने सिवान के दुरौधा निवासी उक्त आर्केस्ट्रा संचालक अखिलेश कुमार प्रसाद को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। उधर आर्केस्ट्रा से मुक्त कराई गई इन नाबालिक लड़कियों को जरूरी जांच के बाद कोर्ट के निर्देश पर उनके घर भेजे जाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई ।
Comments are closed.