बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा. प्रखंड विकास पदाधिकारी शशि भूषण सुमन की अध्यक्षता में प्रखंड कार्यालय में शनिवार को प्रखंड समन्वय समिति की बैठक आहूत की गई. बैठक में विकासात्मक व कल्याणकारी योजनाओं तथा किए जा रहे विभिन्न कार्यों की गहन समीक्षा की गई. प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे. बैठक में पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन के साथ विभागवार विभिन्न योजनाओं व कार्यों के प्रगति की समीक्षा की गई.
बैठक में बीडीओ ने सभी प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी को निर्देश दिया कि आपसी समन्वय के साथ विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं का क्रियान्वयन कराएं तथा लंबित कार्य को शीघ्र पूर्ण कराएं. प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में बीडीओ ने कहा कि सरकार प्रायोजित योजनाएं धरातल तक पहुंच रही है या नहीं. इसी को लेकर प्रखंड के सभी पदाधिकारियों के साथ बैठक की गई. बैठक में बीडीओ ने सभी पदाधिकारियों को निर्देश दिया कि सरकार की योजनाओं को अंतिम पायदान तक के व्यक्तियों तक पहुंचाया जाए. बीडीओ के द्वारा लोक शिकायत,आरटीपीएस समेत सीएम डैश बोर्ड,पीएमओ पोर्टल,सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त आवेदन का निष्पादन की गहन समीक्षा की गई.
सभी सीएम डैश बोर्ड,पीएमओ पोर्टल,सीपी ग्राम पोर्टल पर प्राप्त सभी कार्यों का निष्पादन जल्द करने का निर्देश दिया. बीडीओ ने प्रखंड समन्वय समिति की बैठक में सामाजिक सुरक्षा कोषांग के अन्तर्गत सभी प्रकार के पेंशन योजनाओं के त्वरित निष्पादन का निर्देश संबंधित पदाधिकारी को दिया. बैठक में बीडीओ के साथ पीओ विनय कुमार,पीओ विनय कुमार,एमओ रामकल्याण मंडल,श्रम प्रवर्तन पदाधिकारी राजेश कुमार एवं अन्य सभी संबंधित प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी उपस्थित थे.
Comments are closed.