Bihar News Live Desk: प्रा० शि० संघ सारण की तदर्थ समिति मे शामिल किए गए शिक्षक नेता मनीष कुमार को शिक्षको ने दी बधाई
जलालपुर| जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सारण के कार्य संपादन के लिए तदर्थ समिति का गठन किया गया है| इसके संयोजक ब्रजेश कुमार सिंह को बनाया गया है|वहीं समिति में मनीष कुमार म वि टरवां जलालपुर,अभय कुमार सिंह उत्क्रमित मध्य विद्यालय भगवानपुर परसा, सम्सूदौला सिद्दीकी सेवानिवृत शिक्षक मढौरा, सच्चिदानंद सचिव, उत्क्रमित मध्य विद्यालय. पगूरांहा दिघवारा शामिल किए गए हैं| इस संबंध में बिहार राज्य प्राथमिक शिक्षक के महासचिव घनश्याम प्रसाद यादव व अध्यक्ष बृजनंदन शर्मा द्वारा पत्र निर्गत किया गया है|जिसमे बताया गया है कि जिला प्राथमिक शिक्षक संघ सारण की जिला कमेटी को भंग कर दिया गया है|जिले के तदर्थ. समिति में शामिल शिक्षक नेता मनीष कुमार तथा अन्य को जलालपुर के शिक्षकों राजेश कुमार मणीन्द्र कुमार पांडेय, अखिलेश्वर पांडेय, उमेश कुमार सिंह,जितेंद्र कुमार सिंह, गोलू कुमार सिंह,अमितेश तिवारी वरुण पांडेय,प्रशांत दुबे, विनय पुरी,कन्हैया कुमार,दिलीप कुमार सिंह ,सुरेंद्र राम ने बधाई दी है|