*सुरेश सिंह रावत के कैबिनेट मंत्री होने का प्रभाव झलका बजट में
*पुष्कर विधानसभा सहित अजमेर जिले को मिली ऎतिहासिक सौगातें
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा) बुधवार को राजस्थान विधानसभा में प्रदेश के वित्तीय वर्ष 2024 – 25 का बजट प्रस्तुत किया गया। बजट में राजस्थान को वर्ष 2047 तक विकसित राजस्थान बनाने के संकल्प को ध्यान में रखते हुए जनकल्याणकारी और विकासोन्मुखी घोषणाएं की गई।
बजट 2024-25 के भाषण में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र सहित अजमेर जिले को लेकर अनेकों ऎतिहासिक घोषणाएं की गई। जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश सिंह रावत निरंतर अजमेर जिले सहित पुष्कर क्षेत्र को विकास के पथ पर अग्रणी पंक्ति में लाने के लिए निरंतर प्रयासरत है। इसकी झलक राजस्थान के बजट 2024-25 में देखने को मिली।
जल संसाधन मंत्री श्री सुरेश रावत का कहना है कि प्रस्तुत किया गया बजट युग पुरुष यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के विकसित भारत की परिसंकल्पना को साकार करने के अंतर्गत ही विकसित राजस्थान बनाने के लिए आधारभूत ढांचे के निर्माण हेतु मील का पत्थर साबित होगा। प्रदेश की भजनलाल सरकार प्रत्येक वर्ग और आमजन के कल्याण के साथ ही राजस्थान प्रदेश के समग्र विकास के प्रति दृढ़ संकल्पित है। इसी के तहत बजट में प्रत्येक वर्ग के उत्थान एवं प्रदेश के विकास के लिए जनकल्याणकारी एवं विकासोन्मुखी परियोजनाओं की घोषणा की गई है, जिनसे आने वाले कल में हमे एक सुनहरा राजस्थान दिखाई देगा।
बजट 2024-25 में पुष्कर क्षेत्र को प्राप्त प्रमुख उपलब्धियां
· पुष्कर में ब्रह्मा मंदिर कोरिडोर व सरोवर परिक्रमा मार्ग विकास
· पुष्कर नगर पालिका से नगर परिषद में क्रमोन्नत
· नवीन वरिष्ठ सिविल न्यायाधीश एवं अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट न्यायालय पुष्कर
· आरटीआईसीएफ के अन्तर्गत पुष्कर में विभिन्न विकास कार्य
· बीसलपुर बांध से मोर सागर मुहामी ईआरसीपी के तहत जुडना
· सावित्री माता मंदिर पुष्कर तक जल संग्रहण हेतु शोधित जल लाना व एनिकट निर्माण, राशि 50 करोड
· पुष्कर-अजमेर में सूरजकुण्ड योजना में सडक निर्माण, राशि 4.80 करोड
· नवीन 33/11 केवी जीएसएस चाचियावास
· पशु चिकित्सा संस्था विहीन ग्राम पंचायत खोरी पुष्कर में नवीन पशु चिकित्सा उप केन्द्र
· देवनगर पशु चिकित्सा उपकेन्द्र से पशु चिकित्सालय में क्रमोन्नत
· जिला सीमा अजमेर से भदूण-जाखोलाई-उजोली भैरवाई-उमामाल की ढाणी जिला सीमा नागौर तक (स्टेट हाईवे-135) (17 किमी) (रूपनगढ) – अजमेर, राशि रू 25 करोड
· वेन्टर्न डेडिकेटेड फ्रंट कोरिडोर पर सराधना नवीन रेलवे स्टेशन को 2-लेन सडकों से जोडना
· 5 करोड की नवीन सडकें
· 5 नवीन आंगनबाडी केन्द्र
· विभिन्न स्तरीय स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय क्रमोन्नत एवं पशु चिकित्सा केन्द्र क्रमोन्नत
· विभिन्न गांवों में नवीन स्वास्थ्य केन्द्र, विद्यालय, पशु चिकित्सा उपकेन्द्र एवं विद्युत जीएसएस
· विभिन्न विद्यालयों में नवीन संकाय एवं विषय
· पेयजल व्यवस्था में विभिन्न सुधार कार्य, 20 हैंडपंप-10 ट्यूबवेल सहित अन्य पेयजल संसाधन
· अतिवृष्टि, रखरखाव कमी से क्षतिग्रस्तो सडको की एवं शहरी क्षेतर्् की प्रमुख सडको की मरम्मत
· विभिन्न गांव शहर को उपखण्ड, तहसील, जिला मुख्यालय जोडने हेतु 2 लेन चौडी सडक से संपर्क सडक
· दोनो ब्लॉकों में आयुष्मान मॉडल सी.एच.सी. स्थापना
· अजमेर से पुष्कर क्षेत्र में इलेक्टि्रक बसों सहित नवीन बसों का संचालन
बजट में पुष्कर विधानसभा क्षेत्र को मिली ढेर सारी उपलब्धियों की जानकारी प्राप्त होते ही विधानसभा क्षेत्र में हर्ष की लहर दौड़ पड़ी। पुष्कर शहर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों ने पुष्कर क्षेत्र को मिली ऎतिहासिक सौगातों के लिए एक दूसरे का मुंह मीठा करा कर खुशियां मनाई।
Comments are closed.