बिहार न्यूज लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
श्री विजय प्रकाश मीणा की अध्यक्षता में आई.सी.डी.एस मधेपुरा की समीक्षात्मक बैठक के साथ पोषण अभियान हेतु जिला अभिसरण कार्य योजना की बैठक हुई । बैठक में जिलाधिकारी द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्र भवन निर्माण हेतु विभाग से अनुमोदित सभी चिन्हित भूमि पर एक सप्ताह के भीतर भवन निर्माण कार्य प्रारंभ करने, तथा सभी चिन्हित भूमि का अंचलाधिकारी से N.O.C प्राप्त करने, सभी N.O.C प्राप्त भूमि का सत्यापन राजस्व कर्मचारी, पंचायत पर्यवेक्षक, P.O मनरेगा, J.E मरनेगा एवं C.D.P.O के साथ करने का निदेश दिया गया । इसका अनुश्रवण जिला प्रोग्राम पदाधिकारी द्वारा किया जायेगा।
सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में PHED के अधिकारी/कर्मचारी से स्वयं सम्पर्क कर नल-जल का Connection देने का निदेश दिया गया।
पोषण जिला अभिसरण कार्य योजना के तहत स्वास्थ्य शिक्षा ICDS, PHED विभागों को सम्न्वय स्थापित करते हुए विभाग द्वारा निर्धारित लक्ष्य प्रत्येक वर्ष बच्चों में कुपोषण की दर से 2% की कमी तथा महिलाओं एवं किशोरियों में प्रत्येक वर्ष 3% की कमी लाने से संबंधित कार्य करने का निदेश दिया गया। स्वास्थ्य विभाग की प्रखंड स्तरीय A.N.M के साथ सप्ताहिक बैठक में पंचायत पर्यवेक्षक को नियमित रूप से भाग लेते हुए स्वास्थ्य से संबंधित सभी समस्याओं का समाधान करने का निदेश दिया गया।
बैठक में अपर समाहर्ता,राजस्व विभाग, मधेपुरा, जिला आपूर्ति पदाधिकारी, जिला शिक्षा पदाधिकारी, सिविल सर्जन, यूनिसेफ के पदाधिकारी, जिला प्रोग्राम पदाधिकारी तथा सभी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी एवं पंचायत पर्यवेक्षक उपस्थित थे।
Comments are closed.