Bihar News Live Desk: साइबर कांड के दो शातिर अपराधी बंगाल से गिरफ्तार
तकनीकी अनुसंधान के तहत इन अपराधियों की गिरफ्तारी में मिली मदद
छपरा l सारण साईबर पुलिस द्वारा अवैध निकासी करने वाले 2 साईबर अपराधी को गिरफ्तार करलिया गया है ।
बता दें कि गत 15 मई को रिटायर फौजी संतोष कुमार सिंह ग्राम सरगट्टी, थाना गरखा, सारण से एक कॉल के माध्यम से सिमकार्ड की वैधता बढ़ाने का झांसा देकर 33 लाख रूपये की अवैध निकासी कर ली गई थी। इस संबंध में एसपी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार साईबर थाना कांड संख्या-169/24 दर्ज कर कार्रवाई की जा रही थी l
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार एक विशेष टीम गठित कर अनुसंधान शुरू की गई। गठित विशेष टीम द्वारा तकनीकी अनुसंधान के क्रम में व प्राप्त सूचना के आधार पर इस कांड में संलिप्त 2 अभियुक्त को 12 जुलाई को सारण साईबर पुलिस द्वारा आसनसोल पश्चिम बंगाल से गिरफ्तार किया गया है। इस मामले में नियम संगत कार्रवाई की जा रही है। एसपी कार्यालय के अनुसार गिरफ्तार अभियुक्त
सुभम तॉती, उम्र-24 वर्ष, पिता-सागर तॉती, ग्राम सेंटल सढ़ग्राम कोईलवारी, थाना-जमुआरी, जिला-पश्चिम वर्धमान
वेस्ट बंगाल, मुकेश मोदक, उम्र-31 वर्ष, पिता-मानिकचंद मोदक, ग्राम -बगरूडीह,
थाना-करमातार, जिला-जामताड़ा झारखंड के रूप में पहचान की गई है l
इन अपराधियों की गिरफ्तारी टीम में पुलिस पदाधिकारी श्री अमन, पुलिस उपाधीक्षक-सह-थानाध्यक्ष साईबर सेल तथा अन्य पुलिस कर्मी शामिल थे l
Comments are closed.