*लोक अदालत मे कुल 315 वादों मे 6182572 रूपये की हुई वसूली
*सफलता के लिए बनाये गये तीन बेंच
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: समस्तीपुर से संतोष कुमार सिंह की रिपोर्ट :समस्तीपुर /दलसिंहसराय । राष्ट्रीय लोक अदालत में वादों का निष्पादन करने से समय व पैसे की वचत होती है । और ऑन सपॉट वादों का निबटारा होता है । उक्त बातें शनिवार को सिविल कोर्ट में आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत समारोह का संबोधित करते हुए अपर जिला एंव सत्र न्यायधीश शशिकांत राय ने कही ।
साथ ही लोक अदालत से होने वाले पक्षकारों को फायदे के बारे में विस्तार पूर्वक बताते हुए कहा कि लोक अदालत में न वकील फी ओर न ही किसी भी तरह का न्यायिक शुल्क लगता है और दोनों पक्षों के सहमति के आधार पर वादों का निबटारा किया जाता है । आगे कहा कि अपने अपने वादों का निबटारा कर परिवार एंव समाज में सौहार्दपूर्ण वातावरण कायम करें तथा वही समय एंव पैसे से अपने अपने बच्चे को पढ़ाई में खर्च कर एक योग्य नागरिक बनावें । समारोह को , मुंसिफ स्पर्श अग्रवाल , न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम श्रेणी निभा आनंद , कार्यपालक डंडाधिकारी भाष्कर अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विनोद समीर , महासचिव प्रभात कुमार चौधरी आदि ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन प्रभारी एसडीजेम स ह समिति के प्रभारी सचिव निभा आनंद ने किया .
मौके पर अधिवक्ता मुरारी शरण श्रीवास्तव, संतोष कुमार सिंह,संजीत सिंह, सुखराम मोची, . लोक अदालत असिस्टेंट गंगेश झा, संगीता झा, पीएलवी अजय कुमार, जितेंद्र सिंह, धर्मेंद्र कुमार, संजीत कुमार, सुप्रिया भारती, प्रियंका कुमारी ने भी सहयोग किया. राष्ट्रीय लोक अदालत के माध्यम से वाद निस्तारण हेतु कुल 03 पीठ का गठन किया गया था । जिसके माध्यम से कुल 315 वादों का निष्पादन हुआ एवं कुल 6182572 रूपये की वसूली की गई l
जिसमें सुलहनीय फौजदारी वाद 81 का निपटारा कराया गया , माप तौल वाद 03 का निपटारा किया गया , जिसमें 15000 रुपये संबंधित विभाग को प्राप्त हुआ । विद्युत के 22 वाद का निस्तारण हुआ, जिसमें विद्युत विभाग को 42000 रुपये प्राप्त हुए, बैंकों के 201 वाद का निस्तारण हुआ जिसमें 6117477 रुपये सेटल्ड हुए । बी एस एन एल के 08 वाद का निपटारा हुआ , जिसमें संबंधित विभाग को 8095 रुपये की वसूली की गई ।
Comments are closed.