सारण: स्टेशन फीडर रोड में नाला निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

स्टेशन फीडर रोड में नाला निर्माण कार्य का हुआ शिलान्यास।

मशरक नगर पंचायत की सबसे बड़ी जल जमाव की समस्या से मिलेगी निजात।

- Sponsored Ads-

फ़ोटो: शिलान्यास करते मुख्य पार्षद

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मशरक

मशरक नगर पंचायत के स्टेशन फीडर रोड मे गुरुवार को नाला निर्माण कार्य का विधिवत शिलान्यास हुआ। नाला निर्माण के बाद स्थानीय लोगो सहित दुकानदारो को जल जमाव की समस्या से निजात मिलेगी। जिसका इंतजार बर्षो से किया जा रहा था।लगभग 42 लाख की लागत से बन रहे नाला का शिलान्यास मुख्य पार्षद सोहन महतो द्वारा किया गया।मौके पर कई गणमान्य लोग उपस्थित थे।आरसीसी ढलाई वाले इस नाले का टेंडर मशरक दुर्गा चौक से जमुना मार्केट तक है।

 

जिसके निर्माण कार्य की प्रारंभिक तिथि 28 जून 2024 और अवधि चार माह है। तीसरी बार हुए इस टेंडर के कार्य का शुभारंभ बीस दिन विलम्ब से हुआ है।और इस कार्य को चार महीने के अंदर पूर्ण करना है। देखना दिलचस्प होगा कि बरसात के इस मौसम में आरसीसी नाला निमार्ण कार्य को पूर्ण होना कितना सम्भव है। जहा बिन बारिश के भी पानी लगा रहता है।सड़क के उत्तरी तरह बन रहे नाला निर्माण के दौरान अतिक्रमण कारियो का भी सामना करना पड़ेगा। चूंकि कुछ दिन पूर्व नाला के लिए मापी करने के दौरान कुछ लोगो ने सड़क के बाद सरकारी जमीन कम होने का हवाला देते हुए अपनी दुकान के सामने की सीढी किसी भी किम्मत पर नही हटाने को लेकर हंगामा किया गया था।

 

आपको बताते चले कि नाला का निर्माण सड़क के दक्षिणी तरफ करना था।जहा जिला परिषद की जमीन सड़क के बाद 70 फूट है। जो जगह जिला परिषद द्वारा टेंडर किए गए मार्केट निर्माण कार्य के पेच मे फंसा है। जिला परिषद मार्केट निर्माण के साथ नाला बनवाने जा रहा था।जो स्थानीय लोगो के विरोध से संभव नही हुआ।शिलान्यास कार्यक्रम मे मुख्य रूप से कार्यपालक पदाधिकारी मोहम्मद सहनवाज , उप मेयर प्रतिनिधि अमित कुमार सिंह,जेई चंद्रभूषण कुमार सहित अन्य शामिल हुए।

 

 

- Sponsored Ads-
Share This Article