Bihar News Live Desk: प्रखंड अध्यक्षों का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह आयोजित हुई। एकमा
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के द्वारा सारण जिले एकमा व मांझी प्रखंड के मनोनीत प्रखंड अध्यक्षों का नागरिक अभिनंदन सह सम्मान समारोह का आयोजन ब्लॉक रोड स्थित शंकर विवाह उत्सव के प्रांगण में कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा कि अध्यक्षता में आयोजित हुई। जिसमें एकमा प्रखंड के मनोनीत प्रखंड अध्यक्ष अमावस मांझी एवं मांझी प्रखंड के प्रखंड अध्यक्ष सत्येंद्र महतो को फूल माला पहनकर उन्हें अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान कांग्रेस नेता नरेंद्र प्रताप मिश्रा ने ये दोनों मनोनीत अध्यक्षों से पार्टी में मजबूती बढ़ेगी आगामी बिहार विधानसभा के चुनाव में इनकी अहम भूमिका रहेगी। एकमा व मांझी विधानसभा राजनीतिक धूमिल हो रही राजनीति में बड़े पैमाने पर बदलाव आयेगा। अफसर कि मनमानी चरम सीमा पर पहुंच गया है। कुछ लोग मठ के मठाधीश जैसी पकड़ कर बैठ गये है। जानता मैं नेता व प्रतिनिधि के प्रति विश्वास उठ गई है। देश की जनता का पैसा केंद्र में बैठी सरकार अडानी व अंबानी में लूटा रही है । उनके बाल बच्चों की शादी में 5000 करोड़ खर्च हो रही है देश में सबके लिए एक कानून होने चाहिए लेकिन ऐसा नहीं हो रहा है । एक सघन अपराध करने वाला छूट जाता है वही एक तरफ जेल का सजा काट रहा है। किसानों के हित में सरकार काम नहीं करती किसन की कड़ी मेहनत की उगाई गई फसल का उचित मूल्य नहीं मिल रहा है। सरकार उचित मूल्य तय कर अनाज की खरीदारी करें अगर उसे कोई कम दाम में ले रहा है तो उसे पर कठोर कार्रवाई की जाए। देश में महंगाई भ्रष्टाचार अत्याचार चरम पर है सिर्फ हिंदू मुस्लिम मंदिर मस्जिद के नाम पर राजनीति कर रही है । जब चुनाव आता है तो हम लोग जाति के नाम पर बंट जाते हैं। आप शिक्षा स्वास्थ्य रोजगार उद्योग के नाम पर वोट करें तब बिहार के विकास होगी। कार्यक्रम का संचालन प्रोफेसर अवध बिहारी मिश्रा ने किया धन्यवाद ज्ञापन सुभाष सिंह ने किया । इस मौके पर युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव विकास मिश्रा प्रशांत पांडेय उमेश बैठा बलिंद्र महतो जितेंद्र मांझी दरा यादव मुन्ना अंसारी प्रेम सिंह विक्रमा ठाकुर शिवजी बासफोर श्री निवास उपाध्याय नागेंद्र तिवारी नागेंद्र मिश्र आदि काफी संख्या में लोगों उपस्थित थे ।
Comments are closed.