Bihar News Live Desk: बढ़ रहे अपराधिक घटनाओं को ले इंडिया गठबंधन के नेताओं ने निकाला प्रतिरोध मार्च
प्रतिरोध मार्च में गठबंधन के बड़ी संख्या में नेता व कार्यकर्ता करता हुए शामिल
फोटो प्रतिरोध मार्च निकालते इंडिया गठबंधन के नेता
छपरा l बिहार में बढ़ रही अपराधिक घटनाओं,
बेतहाशा महंगाई और विधि व्यवस्था सुधार को लेकर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने शनिवार को शहर में प्रतिरोध मार्च निकाला l बता दें कि बिहार प्रदेश के इंडिया गठबंधन के आह्वान पर प्रतिरोध मार्च निकालकर केंद्र और राज्य सरकार के प्रति इंडिया गठबंधन के नेताओं ने विरोध जताया l नगरपलिका चौक स्थित जिला परिषद कार्यालय के प्रांगण से इंडिया गठबंधन के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने लगभग 11 बजे अपराहन में शहर में विशाल प्रतिरोध मार्च निकाला l
जिसमें भारी संख्या में राजद,कांग्रेस,सीपीआई,सीपीआई (एम) भाकपा माले एवं विकाश शील इंसान पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता शामिल हुए l प्रतिरोध मार्च नगरपालिका चौक, नगर थाना चौक होते हुए शहर में प्रदर्शन कर महागठबंधन के नेताओं का एक शिष्टमंडल जिलाधिकारी से मिलकर बिहार में अप्रत्याशित रूप से रोज हो रही हत्याएं, अपहरण, बलत्कार, डकैती एवं लूट तथा गिरती विधि व्यस्था के खिलाफ़ एक ज्ञापन सौपा। संयुक्त प्रतिरोध मार्च में महागठबंधन के जिले के कई विधायक पूर्व मंत्री सहित भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के नेता व कार्यकर्ता शामिल हुए l इस अवसर पर इंडिया गठबंधन के नेताओं ने कहा कि
बिहार में अप्रत्याशित रूप से हो रही हत्याएं एवं चौपट विधि व्यस्था के खिलाफ इंडिया गठबंधन विरोध करती है l प्रतिरोध मार्च में शामिल होने वाले प्रमुख नेताओं में राजद जिला अध्यक्ष सुनील राय, विधायक सत्येंद्र यादव, पूर्व मंत्री सुरेंद्र राम, पूर्व विधायक मुंन्द्रिका राय, जिलानी मोबिन, सागर नौशेरवा, कांग्रेस के डॉक्टर शंकर चौधरी, भाजपा के सुरेंद्र सौरभ, मुखिया वीरेंद्र साह, महिला नेत्री सही भारी संख्या में इंडिया गठबंधन के घटक दलों के सभी कार्यकर्ता और नेता शामिल थे l
Comments are closed.