Bihar News Live Desk: *ई-मित्रों का किया औचक निरीक्षण*
अजमेर/(हरिप्रसाद शर्मा)शासन सचिवालय जयपुर के संयुक्त शासन सचिव श्री सी.पी. मंडावरिया द्वारा शहर के पांच ई-मित्र केन्द्रों पुराने समाज कल्याण विभाग, अटल सेवा केंद्र कलेक्टे्रट परिसर, तहसील कार्यालय, सतगुरु ई-मित्र एवं प्रशांत ई-मित्र कचहरी रोड का औचक निरीक्षण किया गया। इस दौरान दौरान अटल सेवा केंद्र, समाज कल्याण भवन, तहसील कार्यालय के ई-मित्र की सेवाएं नियम अनुसार सुचारू पाई गई। सतगुरु ई-मित्र की सेवाएं संतोष जनक नहीं पाई गई। यहां उचित तरीके से राज्य सरकार की सेवाओं के रेट लिस्ट, राज्य सरकार की सेवाओं का प्रदर्शन एवं आमजन की जानकारी के लिए प्रचार प्रसार के बैनर इत्यादि अंकित नहीं थे। साथ ही राज्य सरकार की सेवाओं के लिए ई-मित्र की निर्धारित शुल्क राशि से अधिक लिए जाने की प्राप्त शिकायत की जांच भी की जा रही है। प्रशांत ई-मित्र पर भी कुछ कमियां पाई गई। इन्हें तुरंत मौके पर ही दूर करवाया गया। इस दौरान आर्थिक व सांख्यिकी विभाग के संयुक्त निदेशक श्री राम कुमार राव भी साथ थे।
Comments are closed.