सारण: अन्याय गांव में घर में घुस कर नगदी सहित लाखो रुपए के गहने की हुई चोरी…..

Rakesh Gupta
- Sponsored Ads-

 

बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: परसा:-परसा प्रखंड के अन्याय गांव निवासी जगलाल राय के घर में चोरों ने घर से नगदी सहित लाखो रुपए के कीमती गहने की चोरी कर ली है ।

 

घटना की सूचना मिलते ही एस आई विनोद कुमार शर्मा पुलिस दल के साथ घटना स्थल पहुंचे व पीड़ितजनों से जानकारी ली और ग्रामीणों के सहयोग से गांव के झाड़ी से दो टूटे पड़े बक्से को बरामद किया । जहा से कुछ चोरों द्वारा छोड़े गए लोहे का रॉड, व गहने के डिब्बे ,पुराने कपड़े भी बरामद किए गए । पीड़ित जगलाल राय की पत्नी मीना देवी ने चोरी की घटना को लेकर आवेदन देते हुए बताया है कि रात्रि में खाना खाकर छत पर सोने के लिए चले गए ।गुरुवार की अहले सुबह घर में घुसे तो देखा कि सब सामान बिखरा पड़ा है और पीछे का दरबाजा खुला पड़ा है तब सारा परिवार उठा और घर से चोरी होने की बाते सामने आई ।

- Sponsored Ads-

 

पीड़िता ने बताया कि दो लाख पचहत्तर हज़ार रुपए नगदी सोने का नौ थान व चांदी का सात थान गहना (कीमत करीब पांच लाख रुपए )जो बेटी आरती के शादी के लिए रखे थे जो चोरों ने घर में सीढ़ी के सहारे घुसकर बक्से में रखे सभी नगदी व कीमती गहने की चोरी कर ली है । पीड़िता मीना देवी ने चोरी की घटना को लेकर अज्ञात चोरों के विरुद्ध थाने में आवेदन देकर करवाई करने व समान बरामदगी की गुहार लगाई है।थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि चोरी की घटना को लेकर पुलिस छानबीन में जुटी है।

 

 

- Sponsored Ads-

Share This Article