बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
ऑपरेशन विजय कारगिल युद्ध में अपने प्राणों की आहुति देने वाले अमर शहीदों को स्कूली बच्चों ने सलामी दे शाहिद देश भक्तों को नमन किया। शुक्रवार को सरस्वती शिशु मंदिर बेकापुर, लल्लू पोखर,बेलन बाजार के स्कूली छात्र-छात्राओं ने घोष दल के साथ पद संचलन करते हुए अपने विद्यालय से सोझी घाट भगत सिंह एवं लोहार पट्टी होते हुए विजय चौक पहुंचा। बच्चों ने शहीदों को नमन किया।
विद्यालय के प्रधानाचार्य शिक्षकों ,बच्चों ने राष्ट्रगान व राष्ट्रगीत गाकर अमर शहीदों को श्रद्धांजलि दी बेकापुर विद्यालय के प्रधानाचार्य संतोष आनंद लल्लू पोखर के प्रधानाचार्य जयंत चौधरी आचार्य तरुण कुमार राजेश कुमार समाजसेवी प्रेम वर्मा, संजय खेतान विजय चौक प्रबंध समिति के पदाधिकारी संजय बबलू ,कौशल किशोर पाठक, सनत केसरी विजय गुप्ता, अजय गुप्ता, मनोज कुमार विद्यालय के शिक्षिकाओं ने पुष्य चक्र अर्पित कर देश के शहीद सपूतों को नमन किया।
मौके पर प्रधानाचार्य संतोष आनंद जयंत कुमार चौधरी ने संयुक्त रूप से बताया कि विद्यालय परिवार का पहला कर्तव्य है कि वह बच्चों में देश भक्ति का जुनून संस्कार दे।घोष दल का नेतृत्व पंकज कुमार सिंह एवं रामाशंकर प्रसाद ने किया। इस अवसर पर शिक्षक सुभाष कुमार, सुमित सागर, मनीष कुमार, संजीव कुमार, अनिल कुमार, काव्या सोनी, सुनीता कुमारी, अकदस सना, बिंदिया कुमारी, पूर्णिमा भगत, निलेश कुमार, निभा कुमारी, शिप्रा कुमारी, संतोष कुमार, प्रेम कुमार शर्मा, सहित अभिभावकों मौजूद थे।
Comments are closed.