बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: एकमा। थाना क्षेत्र के छपरा सिवान मुख्य सड़क के निबंधन कार्यालय के समीप एक ट्रक के चपेट में आने से 7 वर्षीय बालक की मौत मौके पर हो गई घटनाएं खबर मिलते हैं स्थानीय लोग उग्र होकर एन एच 531 घंटों टायर जला कर जाम कर दिया। घटनास्थल पर बालक के परिजन मुख्य सड़क पर शव के साथ रोते बिलखते रहे।
वही ट्रक चालक गाड़ी थाना के समीप लगाकर छोड़कर फरार हो गया ।मौके पर घटना स्थल पर पहुंचकर थाना अध्यक्ष उदय कुमार बीडीओ अरुण कुमार मुखिया प्रतिनिधि भारत सिंह समाजसेवी राजू सिंह ने पहुंच कर उग्र लोगों व पीड़ित परिजनों को समझाया बूझकर शव को पोस्टमार्टम के लिए छपरा भेज दिया । मृत बालक की पहचान थाना क्षेत्र के आमडाढी गांव निवासी जितेंद्र सिंह का पोता व अमित कुमार सिंह का सात वर्षीय पुत्र डुबु कुमार बताया जाता है।
डुबु अपनी दादी के साथ दादी का ब्लड जांच करने के लिए साथ में एकमा आया हुआ था । जहां दादी का ब्लड जांच हो ही रहा था । इसी दौरान बालक अचानक सड़क पर आ गया ।वहीं तेज गति से छपरा कि ओर से सिवान की ओर जा रही एक ट्रक के चपेट में आ गया जिससे उसकी मौत घटनास्थल पर ही हो गई। मृतक बालक अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था ।
Comments are closed.