बिहार न्यूज़ लाईव मुंगेर डेस्क: मुंगेर से निरंजन कुमार की रिपोर्ट
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में शनिवार को सदर प्रखंड के बेकापुर स्थित दुर्गा मंदिर में विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हुआ। नालसा (नशा पीड़ितों को विधिक सेवाएं एवं नशा उन्मूलन के लिए विधिक सेवाएं) योजना 2015 के बारे में पैनल अधिवक्ता रतन कुमार कुशवाहा ने जानकारी दिया। उन्होंने बताया कि नवयुवकों, किशोरों एवं बालको में ड्रग तस्करी एवं दुरूपयोग की असाधरण बढोतरी गंभीर व जटिल समस्या बनता जा रहा है जो राष्ट्रीय स्वास्थ्य एवं अर्थव्यवस्था को बुरी तरह प्रभावित करती है। इसकी रोकथाम राज्य के साथ साथ समाज की सर्वोत्तम प्राथमिकता है। इसी उद्देश्य को लेकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए वार्ड पार्षद अनिल कुमार सिंह ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से वार्ड के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेंगे इसके लिए जल्द ही बड़े कार्यक्रम का आयोजन होगा।
मंच संचालन कर रहे पारा स्वयंसेवक निरंजन कुमार ने बताया कि जिला विधिक सेवा प्राधिकार के माध्यम से लोगों को मुफ्त कानूनी सुविधा एवं अधिवक्ता मुहैया कराया जाता है। किसी भी सरकारी योजना का लाभ प्राप्त करने में लाभुकों को परेशानी होती है विधिक सेवा प्राधिकार में पीड़ितों द्वारा आवेदन प्राप्त होने के बाद लाभ पाने में उत्पन्न समस्याओं को दूर करने की पहल की जाती है।
इस अवसर पर समाजसेवी शालिग्राम प्रसाद केसरी, उमेश राम,अशोक कुमार,अजय राम, पवन कुमार, प्रियांशु कुमार, राजू कुमार, बैजू साह, रिंकू कुमार आशा रानी शर्मा सहित अन्य लोग मौजूद थे।
Comments are closed.