बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढ़ौरा ग्रामीण मढ़ौरा के शिल्हौरी मंदिर में लाखो की संख्या में श्रद्धालुओं ने किया जला अभिषेक सावन के पावन महीने में दूसरी सोमवारी को मढ़ौरा के प्रसिद्ध शिल्हौरी शिलानाथ मंदिर में भगवान भोलेनाथ के जल अभिषेक के लिए श्रद्धालुओं का तांता सुबह तीन बजे भोर से ही कतार लगनी शुरू हो गई।
इस बार श्रद्धालुओं के जलभिषेक के लिए प्रशासन ने महिला व पुरुष के लिए अलग-अलग रास्ते बांस की बैरिकेडिंग बनवाए थे। इस प्रसिद्ध शिलानाथ मंदिर में जलअभिषेक के लिए होने वाली अत्यंत भीड़ को देखते हुए सावन की पहली सोमवारी को बाबा धाम की तरह अरघा के माध्यम से जलअभिषेक की व्यवस्था की गई थी।भगवान शीला नाथ के दर्शन के लिए भक्त लालायित रहे।
गर्भ ग्रह से लेकर मेन रोड तक किए गए थे। करी सुरक्षा व्यवस्था के पोख्ता इंतजाम इस दरमियान भक्तगण हर हर महादेव बम बम भोले शंकर तेरा सहारा आदि का जय घोष कर रहे थे इससे समूचा वातावरण शिवमय हो गया था। मढ़ौरा छपरा मेन रोड से लेकर गर्भ ग्रह तक प्रशासन व पुलिस बोल के जवान रहे तैनात।