*पाराशर आज होगी सेवानिवृत्त
*35 वर्षीय सेवाओं में पुष्कर एवं आस-पास में दी
* सुन्दर कांड का आयोजन गिरि &पार्टी द्वारा होगा
बिहार न्यूज़ लाईव अजमेर डेस्क: पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत श्रीमती हरिइच्छा पाराशर बुधवार को सेवानिवृत्त होंगी ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार श्रीमती हरिइच्छा पाराशर अपनी 35 वर्षीय उत्कृष्ट एवं गौरवान्वित सेवाओं से वरिष्ठ अध्यापिका पद से सेवानिवृत्त होगी । पाराशर अपने 35 वर्षीय सेवा काल में पुष्कर व पुष्कर के आस-पास के क्षेत्रों में सेवाएँ दी हैं ।विद्यालय परिवार द्वारा एक सादे समारोह में विदाई के कार्यक्रम का आयोजन रखा गया है । जिसमें परिवार के सदस्य भी शामिल होंगे । इसके पश्चात पाराशर के निवास स्थान वारा – विला सुन्दर कांड का आयोजन रखा गया है । जिसमें गिरि पार्टी द्वारा संगीतमय सुन्दर कांड होगा ।