बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड मुख्यालय परिसर में दिनांक 30/7/2024 को भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी खानपुर अंचल द्वारा प्रखंड कार्यालय पर पूर्व धरना प्रदर्शन किया गया प्रखंड परिसर में।अंचल मंत्री जगत अनिल प्रसाद के अध्यक्षता में सभा किया गया।जिसमें जिला मंत्री सुरेंद्र कुमार सिंह मुन्ना खेत मजदूर के जिला मंत्री अनिल प्रसाद ने कहा कि वर्तमान केंद्र सरकार पूंजीपति पक्षियों कानून के लहोर सरकार चल रही है।तथा वर्तमान बिहार सरकार में क्षेत्र में भ्रष्टाचार चरम पर है।वक्ताओं ने कहा कि सहारा इंडिया कंपनी में जमा राशि वापस करने में वादा के बावजूद अब तक वापस नहीं किया गया है।
प्रदर्शन कार्यों के प्रमुख भागों में 3000 मानसिक पेंशन देने वासभूमि हीनो को 5 डिसमिल वास भूमि देने, मनमरेगा में मजदूरी ₹600 सौ रुपया निर्धारित पर 100 दिन मजदूरों को काम देने,दाखिल खारिज को अवधारण और स्वीकृत करने पर रोक लगाने,राशन का आधार कार्ड जन्म मृत्यु प्रमाण पत्र बनवाने की प्रतिक्रिया को आश्वासन की इसमें व्याप्त भ्रष्टाचार पर रोक लगाने,का भाग प्रमुख का वक्ताओं ने कहा कि अगर मांगों को ससमय पूरा नहीं किया गया तो सितंबर में जिला अधिकारी कार्यालय का घेराव किया जायेगा।मांगों से संबंधित मांग पत्र का प्रतिनिधित्व मंडल के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया।धरना प्रदर्शन में चंदन पासवान,शंभू मलिक, ललिता देवी,मोहन दास, लखन महतो।आदि उपस्थित रहे।