बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मढ़ौरा में फेवर ब्लॉक ईट फैक्ट्री के आर में चलाया जाता था मिनी गन फैक्ट्री
#पांच लोगों की हुई गिरफ्तारी पुलिस कर रही है अलग-अलग ठिकानो पर छापेमारी# मढ़ौरा के रुपराहीपुर स्थित फेवर ब्लॉक बनाने वाली ईट फैक्ट्री में सोमवार की देर शाम गुप्त सूचना के आधार पर की गई छापेमारी में अवैध मिनी गन फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया। इस मिनी गन फैक्ट्री के उद्वेदन के बाद यह बात काफी जोर-शोर से चर्चा में आ गई है कि इसमें तैयार कि जा रही हथियारों की बिक्री के साथ-साथ संगठित अपराध करने वाले उग्रवादी संगठनों के पास भी बेचे जाते होंगे पुलिस इस बात की भी बड़ी गहराई से तहकीकात करने में जुट गई है
कि आखिर यह फैक्ट्री कितने दिनों से यहां संचालित थी और इतने दिनों में कहां-कहां और किन-किन लोगों ने हथियार की खरीद बिक्री की गई है। इस फैक्ट्री का उद्वेदन पुलिस के लिए एक बड़ी सफलता मानी जा रही है ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि पूछताछ के बाद हथियार निर्माण और तस्करी के एक बड़े रैकेट का पर्दा पास हो सकता है। इस नेटवर्क में कई बड़े-बड़े लोग के भी तार जुड़ने का संकेत मिल रहा है। काफी दिनों से गुपचुप तरीके से चलाई जा रही मिनी गन फैक्ट्री के बारे में जानकारी मिलने पर गुप्त सूचना के आधार पर मढ़ौरा पुलिस और एसटीएफ ने संयुक्त रूप से सोमवार की देर शाम छापेमारी कर यहां से भारी मात्रा में अर्ध निर्मित और पूर्ण निर्मित हथियार को बरामद किया है
इस दौरान पुलिस ने फैक्ट्री संचालक मढ़ौरा के रूपरहीपुर निवासी अखिलेश कुमार कुशवाहा सहित कुल 5 लोगों को गिरफ्तार कर जरूरी पूछताछ करने के बाद छपरा जेल भेज दिया। इसमें मुंगेर से यहां आकर आकर हथियार बनाने वाले मिस्त्री भी शामिल हैं पुलिस के द्वारा अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है।और भारी मात्रा में बरामद अर्ध निर्मित व पूर्ण निर्मित हथियारों को एक ट्रैक्टर पर लादकर पुलिस थाने ले गई।
Comments are closed.