जमुई: उत्पाद टीम ने ट्रक से 25 लाख रुपये किमत के 247 कार्टून विदेशी शराब के साथ वाहन चालक, उपचालक को किया गिरफ्तार।
बिहार न्यूज़ लाईव जमुई डेस्क: मृगांक शेखर सिंह/जमुई/ बिहार में पूरी तरह से शराबबंदी कानून लागू है। इसके बावजूद आए दिन शराबबंदी का मजाक बनाया जा रहा है।हर दिन भारी मात्रा में शराब बरामदगी के साथ ही साथ शराब के नशे में टल्ली लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। ताजा मामला जमुई जिला अंतर्गत सोनो थाना क्षेत्र के डुमरी चेक पोस्ट से जहां बुधवार की सुबह भारी मात्रा में एक ट्रक से आटा की बोरियों में छुपा कर ले जा रहे 247 कार्टून विदेशी शराब उत्पाद पुलिस टीम को बरामद करने में सफलता हासिल मिली है।
इस दौरान ट्रक के चालक एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब तस्करी के खिलाफ लगातार अभिमान चलाया जा रहा है।इसी अभियान के दौरान अवैध शराब की तस्करी को लेकर जिले में सोना थाना क्षेत्र के डुमरी चौक के पास नाकाबंदी कर झारखंड से आ रही गाड़ियों की तलाशी की ली जा रही थी। इसी दौरान उत्पाद टीम की पुलिस ने एक ट्रक को रोककर तलाशी लिया जिसमें आटा और मुर्गी के दाने के बोरियों के बीच में छुपा कर शराब की कार्टून को ले जाया जा रहा था। उन्होंने बताया कि शराब की यह बड़ी खेप झारखंड से बिहार के लखीसराय होते हुए मुंगेर ले जाए जा रही थी।आटा लिखे बोरियों में कचरा भरा था। ट्रक से 247 कार्टून विदेशी शराब बरामद किया गया है।
बरामद शराब की मात्रा 2205 लीटर है जिसकी अनुमानित मूल्य 25 लाख रुपया होगी। उन्होंने बताया कि ट्रक के चालक एवं चालक को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान राजन कुमार झा उम्र 32 वर्ष पिता नंदकिशोर झा, काशीचक सुभाष नगर नवादा एवं नीतीश यादव 19 वर्ष पिता किशोरी यादव पहलाद नगर नालंदा के रूप में हुई है।गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जा रहा है।अब सवाल यह उठता है कि शराबबंदी वाले बिहार में आखिर शराब आती कहां से है। शराबबंदी के बावजूद बिहार में शराब पकड़ी जा रही है, बनाई जा रही है और लोग इसका सेवन भी कर रहे हैं।देसी या नकली विदेशी शराब जब जहरीली हो तो लोगों की जान भी जा रही है।
आखिर, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दृढ़ निश्चय व तमाम सरकारी प्रयासों के बावजूद राज्य में शराबबंदी क्यों विफल होती दिख रही है।बता दें कि बिहार में शराबबंदी कानून लागू है। राज्य भर में शराब पीना, पिलाना, बेचना व रखना जुर्म के दायरे में आता है।हालांकि, कोई दिन ऐसा नहीं बीतता होगा जिस दिन कानून का उल्लंघन ना होता हो।उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि किसी भी हालत में शराब के कारोबार में माफिया एवं कारोबारी को पनपने नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed.