सारण: बिहार सरकार शिक्षा विभाग के निर्देश प्रशासन सह अपर सचिव ने एकमा नगर पंचायत स्थित बीआरसी कार्यालय सहित विद्यालयों का निरीक्षण किया।
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: एकमा । बिहार सरकार के शिक्षा विभाग के निर्देशक प्रशासन सह अपर सचिव सुबोध कुमार चौधरी ने एकमा पहुंचकर बीआरसी कार्यालय का निरीक्षण किया इस दौरान किताब कॉपी पेंसिल बैंग का निरीक्षण किया । जहां बीईओ रागिनी कुमारी से पूछताछ किया तो उन्होंने बताई की किताब कॉपी बेग पेंसिल का वितरण विद्यालयों में हुई है कुछ बाकी रह गई है उसे भी वितरण जल्द ही कर दिया जाएगा
इसके पश्चात बीआरसी कार्यालय का विभिन्न कागजातों का निरीक्षण किया इसके दौरान अपर सचिव ने बीईओ को कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया । इसके पश्चात मध्य विद्यालय गौसपुर नवसृजित प्राथमिक विद्यालय पचरुखिया आमडाढी कर्णपुरा कन्या मध्य विद्यालय एकमा उत्क्रमित उच्च विद्यालय गौसपुर का निरीक्षण के किया इस दौरान विद्यालयों में शुद्ध भोजन पेयजल के साथ शौचालय का निरीक्षण किया। इसके पश्चात छात्र छात्राओं से किताब पेंसिल कॉपी कट्टर पानी बोतल बेग मिला है या नहीं मिला इसकी जायजा लिया खुद बच्चों के बिच जा जा कर पुछताछ किया और देखा इन सारी चीजों विद्यालय द्वारा छात्राओं के बीच उपलब्ध कराई गई थी ।
वही उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौसपुर के कक्षा पहली की महक कुमारी व कक्षा तीन के प्रनिति कुमारी एवं समृद्धि कुमारी से संविधान की प्रस्तावना के बारे में पूछा जहां इन छात्राओं ने विस्तार पूर्वक बताईं। जिस पर अपर सचिव ने छात्राओं को तालियां बजाकर धन्यवाद दिया । वहीं 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं से राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर की जीवनी के बारे में पूछताछ किया विद्यालयों में पूर्ण रूप से लाइट व पंखा लगाने का निर्देश सभी प्रधानाध्यापक को दिया । इस मौके पर जिला शिक्षा पदाधिकारी विद्यानंद ठाकुर बीईओ रागिनी कुमारी उपस्थित थी ।
Comments are closed.