बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: मकेर( सारण) बुधवार को प्रखंड के चंदीला गांव में श्री रामशंकर कुंज में सुर सम्राट मोहमद रफी साहब की 44वी पुण्यतिथि के अवसर पर पूर्व जिला जज दिनेश शर्मा द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया । कार्यक्रम में जज शर्मा द्वारा श्रधांजलि अर्पित करते हुए रफी साहब को एक सांस्कृतिक महापुरुष की संज्ञा दी औऱ उन्हें इंसानियत का मसीहा बताया।
उन्होंने केंद्र सरकार से भारत रत्न दिए जाने की मांग किया एवम सरकार द्वारा बिलंब पर दुःखद आश्चर्य ब्यक्त करते हुए बताया कि रफी साहब के असंख्य चाहने वालों की भावनाओं का कद्र करते हुए सरकार को अविलम्ब भारत रत्न देने की घोषणा करनी चाहिए ।जज श्री शर्मा ने स्वम् रफी साहब की गीत गाकर उपस्थित लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया ,गाने के मुखड़े,मन तड़पत हरि दर्शन को आज ,जय रघुनंदन जय सियाराम ,आज मौसम बड़ा बेईमान है ,
आँचल में सजा लेना कालिया आदि गीत गाकर संगीतिक श्रधांजलि अर्पित की ,तबले पर मिथिलेश राय ने साथ दिया ।इस मौके पर श्रद्धांजलि देने वालो में मेहंदी हसन ,संजय मिश्रा ,अल्पना मिश्रा रामिका राय गुलजार अंसारी ,रवि शंकर नारायण ,हरि नारायण सिंह ,सुमन शर्मा कामिनी शर्मा ,राजेन्द्र प्रसाद सहित सैकड़ों रफी को संगीत सुनने वाले मौजूद थे ।
Comments are closed.