Bihar News Live
News, Politics, Crime, Read latest news from Bihar

अजमेर: पुष्कर में हुई मूसलाधार वर्षा से सरोवर का जलस्तर बढा

56

- sponsored -

Bihar News Live Desk: *पुष्कर में हुई मूसलाधार वर्षा से सरोवर का जलस्तर बढा*

 

*परिक्रमा का रास्ता हुआ बन्द

पुष्कर/अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा) तीर्थराज पुष्कर में तेज बारिश की वजह से पवित्र पुष्कर सरोवर का जलस्तर बढ़ गया है ।

 

 

श्रावण सोमवार को इंद्रदेव भगवान की मेहरबान हुए। जो दिनभर मूसलाधार बारिश होती रही, कभी तेज तो कभी रूक रूक कर बारिश होती रही ।जिस वजह से तीर्थ नगरी में चारों ओर पानी-पानी हो गया। सोमवार को 7 इंच से अधिक करीब 180 एमएम बारिश दर्ज की गई। तेज बारिश की वजह से निचली बस्तियों में पानी भर गया । पुष्कर के सभी प्रवेश मार्गो में पानी भरने के कारण रास्ते अवरूद्ध हो गए। सोमवार की बरसात में पुष्कर सरोवर में दस फीट से अधिक पानी की आवक हुई। इसी के साथ सरोवर का अब तक का जलस्तर 28 फीट को पार कर गया। बताया जाता है कि सरोवर की भराव क्षमता 36 फीट है। सोमवार को हुई बारिश में सरोवर का जलस्तर 16 फीट बढऩे से पुष्कर वासियों में खुशी की लहर छा गई। 

पुष्कर में सोमवार की प्रातः 3 बजे रिमझिम बरसात का दौर शुरू हुआ और दिनभर मूसलाधार के साथ हल्की तेज बारिश के चलते नदी, नाले उफान मारने लग गए और देखते ही देखते पूरी तीर्थ नगरी पानी से तरबतर हो गई। नाग पहाड़ी के सभी झरने, पुष्कर फ़ीडर में मिल रहे थे ।नदियों का पानी तेजी से बहकर फीडरों में आने से खरेखड़ी, सावित्री, कपिलकुंड समेत सभी फीडरों से पानी पानीलबालब बहकर सिल्टडेम से ओवर फ्लो होकर सरोवर में पहुंचने लगा।वहीं पानी ओवर फ्लो होकर फीडरों से सटे खेतों में घुस गया। जिससे नाला क्षेत्र के खेत लबालब हुए । दूसरी ओर मूसलाधार बारिश से पुराने रंगजी मंदिर से वराह घाट चौक से नगर पालिका कार्यालय तक, सावित्री मार्ग, परिक्रमा मार्ग, माली मौहल्ला, नायक कॉलोनी, गुरूद्वारा रोड़, हैलोज रोड़ समेत कई निचलें इलाके जलमग्र हो गया तथा लोगों के घरों, मंदिरों, दुकानों में पानी भर गया। जिससे लोगों को परेशानी का सामना पड़ा।

 

* 52घाटों का संपर्क टूटा, बंद हुआ परिक्रमा का रास्ता*

 सरोवर में बारिश का पानी आने एक ही दिन में सरोवर का जलस्तर 16 फीट बढ के कारण सभी घाटों का एक-एक दूसरे से संपर्क टूट गया । घाटों के अंदर से गुजरने वाला परिक्रमा मार्ग बंद हो गया। जिसके कारण श्रद्धालुओं को को परिक्रमा लगाने में परेशानी का सामना करना पड़ेगा । वहीं सरोवर की परिक्रमा घाटों के बाहर मुख्य बाजार होते हुए लगेगी।

 

* बारिश के साथ आए सांप व जीव-जन्तु*

- Sponsored -

सोमवार को मूसलाधार बारिश की वजह से पानी के साथ नाग पहाड़ी से बड़ी संख्या में सांप व जंगली जीव-जंतु बहकर सरोवर में आए। वहीं सांप पानी के साथ-साथ घाटों की सीढिय़ों पर रेंग रहे है।

 

*पुष्करवासियों में खुशी की लहर छा गई *

पुष्कर सरोवर में बारिश का पानी आने से सरोवर लबालब भर गया ।जिसकी वजह पुष्कर वासियो में ख़ुशी की लहर था गई। भारी पानी आने से बच्चें, युवा, महिला-पुरूष व बुजुर्ग फीडरो से सरोवर में आ रहे पानी को देखने के लिए दोनों पुलिया समेत घाटों पर पहुंच गए तथा दिन भर लोगों का घाटों पर जमघट लगा रहा। सभी अपने अपने मोबाइल में सरोवर का दृश्य कैद कर रहे थे ।

 

* पुष्कर वासीबिजली बंद से परेशान रहे 

पुष्करवासी, इनवेटर हुए फेल*

सोमवार को हुई रिकॉर्ड तोड़ बारिश से पुष्कर में जगह जगह विद्युत ट्रांसफार्मर व भूमिगत बिजली बॉक्स में करंट की शिकायत पर डिस्कॉम को मिलती रही ।वहीं अहतियात के तौर विद्युत आपूर्ति बंद की गई। इसके चलते क्षेत्रवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। वहीं घरों व दुकानों पर लगे इनवेटर तक फेल हो गऐ जिससे लोगों को अंधेरे में गुजरना पड़ा। इधर उपभोक्ता बार बार डिस्कॉम अधिकारियों को फोन पर लाइट आने की सूचना पूछते रहे। लेकिन कार्मिक का मोबाइल बंद रहा ।

 

*डूब क्षेत्र में बनी होटलों-घरों को कराया खाली*

सोमवार को हुई मूसलाधार बारिश से पुष्कर जलमग्न हो गई वहीं सरोवर के पीछे डूब क्षेत्र बस्ती में बरसाती फीडरों के पास भारी पानी जमा होने पर पालिका व पुलिस प्रशासन ने सिविल डिफेंस टीम के साथ होटलों को खाली कराया। उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पौद्दार व पालिका की अधिशाषी अधिकारी कीर्ति कुमावत के निर्देशानुसार कनिष्ठ अभियंता रामनिवास मीणा, सफाई निरीक्षक लोकेन्द्र सिंह के नेतृत्व में टीम ने पुलिस ने कार्यवाही करते हुए केचमेंट एरिया में बनी बहुत सी होटल-रिसोर्ट के साथ घरों को भी खाली कराया। इस दौरान होटल में देशी व विदेशी पर्यटक भी ठहर रखे जिन्हें अन्यत्र शिफ्ट कराया गया। इसके अलावा पालिका कर्मियों ने पुष्कर सरोवर की छोटी व बड़ी पुलिया के रास्तों पर बेरिकेटिंग लगाकर आमजन के लिए रास्ता के बंद करवाया।

- Sponsored -

Get real time updates directly on you device, subscribe now.

- sponsored -

- sponsored -

Comments are closed.

This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish. Accept Read More