# बनियापुर एसडीओ अमरजीत कुमार ने विधिवत पूजा पाठ कर किया शुभारंभ।
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: कोपा / कोपा नगर पंचायत में शुक्रवार को स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य चालू हुआ। कोपा में सबसे पहले मुख्यमंत्री उधमी योजना के अंतर्गत सुनील फर्नीचर में स्मार्ट मीटर लगाया गया।उसके बाद दर्जनों से अधिक दुकानों तथा घरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया।मौके पर उपस्थित बिजली विभाग के एसडीओ अमरजीत कुमार जेई चंदन कुमार लाईन मैन कामेश्वर तिवारी सुपरवाइजर पंकज तिवारी,हिमांषु सिंह,अडानी ग्रुप में कर्मी मौजूद रहे।एसडीओ अमरजीत कुमार ने बताया कि स्मार्ट मीटर से बिजली बिल गरबरी से निजाज उपभोक्ताओं को मिलेगा।
स्मार्ट मीटर लगाते समय उपभोक्ता अपना नया मोबाइल नुम्बर भी रजिस्ट्रेशन करा सकते मोबाइल नम्बर रजिस्ट्रेशन के लिए कोई कार्यालय का चक्कर नही लगाना पड़ेगा।स्मार्ट मीटर लगने से उपभोक्ताओं को घर बैठे सभी तरह के जानकारी घर बैठे बिहार स्मार्ट कनेक्ट एप लोड कर जानकारी ले सकते है। उपभोक्ता आवश्यकता अनुसार ही बिजली उपयोग करेंगे।