:: लाइब्रेरियन राजेश ने किया है पत्रिका का संपादन…..
बिहार न्यूज़ लाईव सारण डेस्क: भारत में पुस्तकालय विज्ञान के जनक डॉ एस. आर. रंगनाथन की जन्म जयंती के अवसर पर नेशनल लाइब्रेरियन दिवस का आयोजन आज अलख नारायण सिंह उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, एकमा में धूमधाम से मनाया गया.
इस मौके पर विद्यालय के सीनियर लाइब्रेरियन श्री राजेश कुमार सिंह द्वारा सम्पादित हस्तलिखित बाल पत्रिका “अंकुर ” का विमोचन विद्यालय के प्रधानाध्यापक श्री कृष्ण भगवान यादव द्वारा किया गया. उन्होंने अपने संक्षिप्त सम्बोधन में पत्रिका के संपादक व लाइब्रेरियन राजेश के कार्यों की सराहना करते हुए कहा की यह बाल पत्रिका अंकुर युवा पीढ़ी एवं छात्रों को अपने जीवन में आगे बढ़ने व सफलता प्राप्त करने के लिए सदैव प्रेरित करने का कार्य करेगी.
वरिष्ठ शिक्षक श्री जीतेन्द्र कुमार पांडेय ने भी अपने सारगर्भित सम्बोधन में कहा की विद्यालय के इतिहास में पहली बार पुस्तकालय के सौजन्य से इस तरह की बाल पत्रिका का प्रकाशन हुआ है.जो पुरे विद्यालय परिवार के लिए गर्व की बात है.
इस अवसर पर विद्यालय के लाइब्रेरियन व पत्रिका के संपादक राजेश कुमार सिंह ने कहा की बच्चों की छिपी प्रतिभा को तराशने व उन्हें उचित मंच प्रदान करने के लिए इस बाल पत्रिका अंकुर का प्रकाशन किया गया है, जो विद्यालय के इतिहास में एक मिल का पत्थर साबित होगा साथ हीं आने वाली पीढ़ियों को कुछ अलग करने के लिए सदैव प्रेरित करेगी.
इस अवसर पर एक पुस्तक प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया.
मौके पर विद्यालय के वरिष्ठ शिक्षक , सारिका दिवेदी, रंजन कुमार सिंह, मुकेश सिंह, , राजन कुमार, मुकेश साह, दिलीप चौधरी एवं बड़ी संख्या में छात्र छात्रायें उपस्थिति थे
Comments are closed.