_वाराणसी में जिलाधिकारी को हिन्दू जनजागृति समिति द्वारा ज्ञापन !_
*भारत सरकार बांग्लादेश में हिंदू समाज की सुरक्षा का मुद्दा तुरंत ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ में उठाए ! – हिन्दू जनजागृति समिति*
बिहार न्यूज़ लाईव वाराणसी डेस्क: वाराणसी – बांग्लादेश में पिछले कुछ दिनों से आरक्षण के विरोध के नाम पर जानबूझकर हिंदुओं को निशाना बनाकर उनकी हत्या करना, हिंदुओं के घरों पर हमला करना, हिंदुओं की दुकानों को लूटना, हिंदू मंदिरों को तोड़ना-आग लगाना, हिंदू महिलाओं पर बलात्कार करना, हिंदुओं को विस्थापित करना आदि अत्याचार किए जा रहे हैं। बांग्लादेश में 27 स्थानों पर हिंदुओं को निशाना बनाया गया है। इस संदर्भ में भले ही बांग्लादेशी सेना ने हिंदुओं की सुरक्षा का आश्वासन दिया है, लेकिन भारत सरकार को इस पर निर्भर न रहते हुए हिंदू समाज और मंदिरों की सुरक्षा के लिए तात्कालिक कदम उठाने चाहिए, इस मांग को लेकर हिन्दू जनजागृति समिति ने वाराणसी के संयुक्त कमिश्नर डॉ. के. एजिलेरासेन को ज्ञापन सौंपा। इस समय ज्ञापन देते समय इंडिया विथ विजडम के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिवक्ता कमलेशचंद्र त्रिपाठी , अधिवक्ता संजीवन यादव, हिन्दू युवा वाहिनी के प्रदेश उपाध्यक्ष मनीष पाण्डेय, रवि श्रीवास्तव , प्रमोद गुप्ता और रितेश गुप्ता उपस्थित थे । इस मांग को लेकर पिंडरा तहसील में भी ज्ञापन दिया गया ।
इस अराजक स्थिति से हिंदुओं को सुरक्षा मिल सके, इसलिए हम निम्नलिखित मांगें कर रहे हैं…
1. बांग्लादेश में हिंदुओं पर बढते हमलों को देखते हुए वहाँ के हिंदुओं को सुरक्षित स्थानों पर स्थानांतरित किया जाए और उन्हें तुरंत सुरक्षा प्रदान की जाए।
2. अब तक वहाँ के हिंदुओं के जीवन या संपत्ति को जो भी हानि हुई हो, उसकी तुरंत भरपाई की जाए।
3. भारत सरकार को इस मुद्दे को तुरंत ‘संयुक्त राष्ट्र संघ’ में उठाकर बांग्लादेश में संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रतिनिधिमंडल की यात्रा की मांग करनी चाहिए।
4. वहा हिंसा के कारण जो हिंदू विस्थापित होकर भारत में शरण मांग रहे हैं, उन्हें ‘नागरिकता संशोधन कानून’ (सीएए) के तहत भारत सरकार द्वारा शरण दी जाए।
5. इसके अलावा, पहले से ही लगभग 5 करोड़ बांग्लादेशी घुसपैठिये भारत में घुस चुके हैं, इस घटना के बाद फिर से इस घुसपैठ के बढने की संभावना को देखते हुए भारतीय सीमा पर कड़ा बंदोबस्त किया जाए।
Comments are closed.