सहरसा:चौथे नेशनल डिसएबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन 15 से 25 अक्टूबर 2024 को उदयपुर में होना है। इस नेशनल स्पर्धा में भाग लेने से पहले बिहार का असम के साथ क्वालीफाई मैच का आयोजन असम के गोहाटी में होगा।विजेता टीम चौथे नेशनल डिसएबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए भाग लेगी। डिफरेंटली एबल्ड क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ बिहार द्वारा राज्य दिव्यांग क्रिकेट टीम के लिए चयन हेतु ओपन ट्रायल का आयोजन 18 अगस्त 2024 दिन रविवार को 11 बजे से सहरसा के सहरसा स्टेडियम में हो रहा है। इस ट्रायल में बिहार के दिव्यांग क्रिकेट खिलाड़ी भाग ले सकते हैं। दिव्यांग खिलाड़ी पंकज कुमार एवम सुमलेश कुमार (7903210545/8893215231) से संपर्क कर सकते है।
- Sponsored -
डीसीएबी के सचिव रंजीत कुमार ने बताया कि ओपन ट्रायल में चयनित खिलाड़ी उदयपुर की राष्ट्रीय स्पर्धा के लिए बिहार और असम के बीच गोहाटी में क्वालिफाई मैच का प्रतिनिधित्व करेंगे।
उदयपुर में आयोजित हो रही चौथे नेशनल डिसएबिलिटी क्रिकेट टूर्नामेंट में देशभर की 24 राज्यों की टीम शामिल हो रही है। डीसीएबी के प्रेसिडेंट राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि नेशनल स्पर्धा से 45 दिन पूर्व बिहार राज्य की दिव्यांग क्रिकेट टीम का गठन कर लिया जाएगा। ताकि उन्हें समुचित प्रशिक्षण दिया जा सके। गौरतलब है कि डीसीएबी डिफेंटली एबल्ड क्रिकेट कॉन्सिल ऑफ इंडिया यानी डीसीसीआई से मान्यता प्राप्त संगठन है। जबकि डीसीसीआई बीसीसीआई सपोर्टेड बॉडी है। जानकारी डीसीएबी के जनसंपर्क पदाधिकारी डॉक्टर गणेश दत्त पाठक ने दिया।
- Sponsored -
432
Share
Get real time updates directly on you device, subscribe now.
- sponsored -
- sponsored -
Comments are closed.
This website uses cookies to improve your experience. We'll assume you're ok with this, but you can opt-out if you wish.
AcceptRead More
Comments are closed.