मधेपुरा: बाइकर्स गैंग पर मधेपुरा पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई, 160 बाइक को किया जप्त।
:बाइकर्स गैंग के सरगना आरडीएक्स विकास कुमार को किया गिरफ्तार।
बिहार न्यूज़ लाईव मधेपुरा डेस्क: जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा: 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस के दौरान बाइकर्स गैंग पर मधेपुरा यातायात पुलिस के द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई है अनावश्यक रूप से स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर बाइक लेकर सड़कों पर उत्पाद मचाने वाले के खिलाफ कार्रवाई करते हुए यातायात पुलिस ने 160 मोटरसाइकिल को जप्त किया है
इस दौरान मोटरसाइकिल चालकों से ₹11000 का जुर्माना भी वसूल किया गया है मामले की जानकारी देते हुए यातायात थाना अध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि वरीय पदाधिकारी के आदेश अनुसार बाइकर्स गैंग के खिलाफ यह कार्रवाई की गई है इस दौरान बाइकर्स गैंग के एक सरगना आरडीएक्स विकास कुमार के द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट कर बाइकर्स को बाइक रैली में शामिल होने की आह्वान किया गया था
जिसके बाद उन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर विधिसंवत कार्रवाई करते हुए न्याययिक हिरासत में जेल भेज दिया गया । गौरतलब हो कि 15 अगस्त पर अनावश्यक रूप से सड़कों पर बाइक लेकर घूमने वाले युवाओं के खिलाफ मधेपुरा एसपी संदीप कुमार सिंह के द्वारा पहले ही चेतावनी जारी कर दी गई थी जिसके बाद यह बड़ी कार्रवाई की गई है।
Comments are closed.