बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा. / भरगामा. गुरुवार को पूरे भरगामा प्रखंड क्षेत्र में 78वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. प्रखंड मुख्यालय से लेकर सभी सरकारी तथा अर्द्ध सरकारी भवनों में हर्षोल्लास के साथ आजादी का पर्व मनाया व राष्ट्रीय ध्वज फहराया.
प्राप्त जानकारी के अनुसार भरगामा प्रखंड मुख्यालय परिसर में प्रखंड प्रमुख संगीता यादव,भरगामा थाना परिसर में प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार,बाल विकास परियोजना कार्यालय में प्रखंड विकास पदाधिकारी शशिभूषण सुमन,बीआरसी कार्यालय में प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी सुषमा कुमारी,प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में चिकित्सा पदाधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने झंडा तोलन किया. जबकि विभिन्न सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों में विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने झंडा तोलन किया. स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय में खेल कूद व नृत्य,संगीत,नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इस मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार महर्षि मेंही आवासीय विद्यालय पहुंचकर बच्चों के बीच पुरस्कार वितरण किया.
मौके पर पूर्व जिप सदस्य दिव्य प्रकाश यादवेंन्दू,जिप सदस्य किरण देवी ने विद्यालय के उत्कृष्ट पठन-पाठन को लेकर विद्यालय के प्रधानाध्यापक सत्यनारायण यादव को पुरस्कृत किया. मौके पर मौजूद प्रशिक्षु डीएसपी संतोष कुमार पोद्दार,जिप सदस्य किरण देवी,पूर्व जिप सदस्य दिव्य प्रकाश यादवेंन्दू आदि ने कहा कि महर्षि मेहीं आवासीय विद्यालय में बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दिया जाता है. जिस कारण विद्यालय से प्रत्येक वर्ष समतूल्ला,नवोदय,सैनिक विद्यालय के प्रवेश परीक्षा में दर्जनों छात्र-छात्राएं उर्त्तीण होता है.
Comments are closed.