समस्तीपुर: खानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रेबड़ा गोटियाही के परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार चौधरी ने किया झंडोतोलन, तदोपरांत बच्चों का रंगारंग कार्यक्रम आयोजित हुआ।
बिहार न्यूज़ लाईव समस्तीपुर डेस्क: अर्जुन कुमार झा/समस्तीपुर/खानपुर प्रखंड क्षेत्र के मध्य विद्यालय रेबड़ा गोटियाही के परिसर में प्रभारी प्रधानाध्यापक पंकज कुमार चौधरी ने 78वीं स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर हर्षोल्लास के साथ झंडोतोलन किया।
तथा झंडोतोलन के उपरांत बच्चों का सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसकी शुरुआत स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने दीप प्रज्वलन कर किया।कार्यक्रम का संचालन शिक्षक लाल बाबू ने किया।
कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोह लिया।दहेज प्रथा,बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ,जैसी करनी वैसी भरनी नाटक का मंचन देखकर दर्शक भाव विभोर हो गए और तालियों की गरग्राहट से बच्चों को शुभाशीष दिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय जिला पार्षद स्वर्णिमा सिंह ने सर्वप्रथम देश के वीर सपूतों को याद करते हुए नमन किया और कहा कि ये नन्हे मुन्हे बच्चे कल के भविष्य हैं।इन्हे सही दिशा देने की जरूरत है ताकि वे पढ़ लिखकर एक आदर्श नागरिक बन सकें।
कार्यक्रम के अंत में सभी सफल प्रतिभागियों को अतिथियों के हाथो प्रशस्ति पत्र,मोमेंटो,मेडल और कलम प्रदान कर सम्मानित किया गया।मौके पर पूर्व मुखिया रामनारायण राय,पूर्व सरपंच राम सखा सहनी,डॉक्टर शिव प्रकाश पंडित,रामशंकर राय,विश्ववंधु राय,केदार प्रसाद राय,ब्रजेश कुमार राय,विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव बेबी देवी,शिक्षक सुधीर कुमार देव,तेज नारायण राय,कैलाश सहनी,रंजीत कुमार,ऋषि कुमार,विकास कुमार,ममता कुमारी,नईमुन नेसा,सनम खातून,श्वेता कुमारी,जूही प्रवीण,शिक्षा सेवक राम विलास मांझी,धर्मेंद्र रजक,सेवानिवृत शिक्षक बिपिन कुमार सिंह सहित सैकड़ों बच्चे और दर्जनों अविभावक व क्षेत्र के जनप्रतिनिधि,बुद्धिजीवी तथा गण्यमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
Comments are closed.