मधेपुरा : पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों का बदस्तूर हड़ताल जारी।
बिहार न्यूज लाइव मधेपुरा डेस्क: मधेपुरा : पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल के चिकित्सकों का बदस्तूर हड़ताल जारी।
:पूरी तरह एमरजेंसी सेवा ठप।
जिला संवाददाता रंजीत कुमार
मधेपुरा में पश्चिम बंगाल की घटना को लेकर जेएनकेटी कॉलेज अस्पताल के चिकित्सक सह छात्रों ने पश्चिम बंगाल में हुए एक महिला चिकित्सक की रेप कर हत्या के विरोध में विरोध प्रदर्शन करते हुए जूनियर डॉक्टरों ने इमरजेंसी सेवा को पूरी तरह से ठप कर दिया है। बता दें कि डॉक्टरों का बीते शुक्रवार के शाम से हीं बदस्तूर हड़ताल जारी है। जूनियर चिकित्सक सह छात्रों ने खासकर जननायक कर्पूरी ठाकुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और पुलिस चौकी की मांग करते हुए हड़ताल पर हैं और शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन कर रहें हैं।हड़ताल पर बैठे प्रदर्शनकरियों ने बताया कि कोलकाता में एक ट्रेनी महिला चिकित्सक की रेप कर हत्या करने के विरोध में जेएनकेटी मेडिकल कालेज अस्पताल के छात्र और छात्राओं ने एमरजेंसी सेवा ठप कर हड़ताल किया है जब तक पीड़िता को इंसाफ नहीं मिल जाती है तब तक हम लोगों का हड़ताल जारी हीं रहेगा। आंदोलनकारियों ने केंद्र सरकार से इस मामले में पीड़ित ट्रेनी महिला चिकित्सक के आरोपी को सख्त से सख्त सजा देने की मांग की है। ताकि पीड़ित परिजनों को इंसाफ मिल सके। साथ हीं उन्होंने मेडिकल कॉलेज अस्पताल में अविलंब पुलिस चौकी खोलने की मांग रखी है। हड़ताल पर बैठे चिकित्सकों ने बताया कि डॉक्टर्स के सुरक्षा के लिए केंद्र सरकार सख्त कानून बनाएं ताकि सुरक्षित चिकित्सक अपनी ड्यूटी निभा सके। उन्होंने कहा कि आरोपी को जो कोई भी संरक्षण दे रहे है उन्हे भी सख्त से सख्त सजा दी जाए,साथ हीं जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में आए दिन बाहरी लोगों के द्वारा तोड़ फोड़ की जाती है और डॉक्टर्स के साथ मारपीट गाली गलौज भी की जाती है जिसपर अविलंब कार्रवाई करते हुए सुरक्षा प्रदान की व्यवस्था सुदृढ़ किया जाए।
Comments are closed.