बिहार न्यूज लाइव अजमेर डेस्क: *सरकार चिकित्सकों के साथ, मरीजों को न होने दें परेशानी-देवनानी*
अजमेर(हरिप्रसाद शर्मा)विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा कि बंगाल में चिकित्सकों के साथ हुई अमानवीय घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण हैं। केन्द्र व राज्य सरकार पूरी तरह चिकित्सकों के साथ हैं, उनकी सुरक्षा सर्वोपरि है। चिकित्सक भी अजमेर के मरीजों को पूर्ण चिकित्सा उपलब्ध कराएं। उन्हें असुविधा ना होने दें।
अजमेर के वरिष्ठ चिकित्सकों ने बंगाल व बांग्लादेश में हुई घटनाओं के विरोध में विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को ज्ञापन सौंपा। हम अवसर पर देवनानी ने कहा कि चिकित्सकों की सुरक्षा सर्वोपरि है। उनके साथ हुई अमानवीय घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है। ऎसी घटनाएं निंदनीय हैं। केन्द्र सरकार ने कड़ी कार्रवाई की है। केस सीबीआई को सौंप दिया गया है। चिकित्सक भी यह देखें कि अजमेर के मरीजों को पूर्ण चिकित्सा मिले। मरीजों को किसी तरह की असुविधा ना हो।
चिकित्सकों द्वारा दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि पिछले कुछ दिनों में पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकता के आर.जी. कार मेडिकल कॉलेज में हो रही घटनाओं से हम राजस्थान प्रदेश के सभी रेजिडेन्ट डॉक्टर्स अत्यन्त दुखी, द्रवित एवं भयभीत है। एक निर्दोष, कर्मठ एवं अध्ययनशील चिकित्सक की बर्बरता पूर्ण हत्या हुई और उसके विरोध में अन्य छात्रों के शान्तिपूर्ण प्रदर्शन को दबाने का जो निर्दयता से पूर्ण कार्य हुआ वह हम सभी के मन में अत्यन्त भयावह रूप में है। हम सभी डॉक्टर्स इस प्रकार के घोर जघन्य, वीभत्सव एवं नृशंस कृत्यों की घोर निन्दा करते हैं। और आपसे आग्रह करते हैं कि आप स्वयं व्यक्तिगत रूचि लेकर इस राक्षसी प्रवृति की घटना की तुरन्त जांच करवा कर हमें न्याय प्रदान करावे। ताकि यह देश में एक उदाहरण स्थापित हो सके। चिकित्सक जो कि अपनी स्वयं की काया का सुख, स्वयं का स्वास्थ्य तथा जान की परवाह किए बगैर मरीजों का ध्यान रखता है, निर्भय होकर अपने कार्य को अंजाम दे सके।
Comments are closed.