फोटो: मृतक सुमन कुमार ठाकुर की फाइल फोटो.
फोटो: रोते-बिलखते मृतक सुमन का परिजन.
बिहार न्यूज़ लाईव अररिया डेस्क: प्रतिनिधि,भरगामा.
भरगामा थाना क्षेत्र में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी नहीं आ रही है. बीते मंगलवार की रात्रि को करीब बारह बजे सुकेला-सैफगंज मुख्य मार्ग पर भरगामा थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर मवेशी हाट के समीप तेज रफ्तार से जा रही पल्सर बाइक बीआर 38 एके 2730 अनियंत्रित होकर पंचायत भवन के दीवार से टकरा गई. दीवार से टकराने के बाद पल्सर बाइक पर सवार रघुनाथपुर दक्षिण पंचायत के वार्ड संख्या 06 निवासी 17 वर्षीय सुमन कुमार ठाकुर पिता कंतलाल ठाकुर की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई.
जबकि उसी बाइक पर सवार मौझा गांव निवासी 18 वर्षीय नितीश कुमार पिता मदन ठाकुर व रत्नसार गांव निवासी नितीश कुमार पिता श्रीदेव ठाकुर बुरी तरह घायल हो गया. घायल दोनों युवकों को परिजनों व ग्रामीणों की मदद से इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र भरगामा में भर्ती कराया. मिली जानकारी के अनुसार भरगामा थाना पुलिस मृतक सुमन कुमार ठाकुर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. घटना के संदर्भ में बताया जा रहा है कि बीते मंगलवार के रात्रि को लगभग बारह बजे सुमन कुमार ठाकुर अपने मित्र नितीश कुमार के साथ पल्सर बाइक से रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर जिलेबिया मोड़ के समीप आयोजित मेला देखने अपने घर से जा रहा था उसी दौरान सुकेला-सैफगंज पथ पर भरगामा थाना क्षेत्र के रधुनाथपुर मवेशी हाट के समीप पल्सर बाइक अनियंत्रित होकर पंचायत भवन के दीवार से टकरा गई. पंचायत भवन के दीवार से बाइक टकराने के बाद पल्सर बाइक चालक सुमन कुमार ठाकुर की मौत घटनास्थल पर हीं हो गई.
घटना के बाद सुमन कुमार की मां सुलेखा देवी पिता कंतलाल ठाकुर मृतक सुमन की 13 वर्षीय छोटी बहन सोनी कुमारी,10 वर्षीय श्वेता कुमारी,07 वर्षीय निशा कुमारी का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. मृतक सुमन की मां सुलेखा देवी हर आने-जाने वाले लोगों से कहती हैं कि मेरा इकलौता बेटा इस दुनियां से सदा के लिए हम सबको छोड़कर चला गया,अब हम किसको बेटा कहकर पुकारेंगे. बताते चलें कि मृतक सुमन अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था. बताया जा रहा है कि मृतक सुमन का पिता कंतलाल ठाकुर के पास मात्र तीन कट्ठा जमीन है. कंतलाल पंजाब-दिल्ली में मेहनत मजदुरी कर अपने परिवार का भरण पोषण करता है. सुमन की मृत्यु हो जाने के बाद पूरे गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है. वहीं इस घटना के सन्दर्भ में प्रशिक्षु डीएसपी सह थाना प्रभारी संतोष कुमार पोद्दार ने बताया कि पुलिस घटना की जांच-पड़ताल में लगी हुई है. फिलहाल मृतक के परिजनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई लिखित आवेदन प्राप्त नहीं हुआ
Comments are closed.